ABP News CVoter Survey: मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया और फिर संसद में इस पर बहस हुई. प्रस्ताव पर चर्चा के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सदन मौजूद रहे. उन्होंने सांसदी बहाल होने के बाद पहली बार सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया था.
इस बीच एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने एक सर्वे किया है. सर्वे में जनता से पूछा गया है कि क्या राहुल गांधी की सांसदी बहाली होने से विपक्षी गठबंधन INDIA (इंडिया) को फायदा मिलेगा? इस सवाल के जवाब में 41 प्रतिशत लोगों ने 'हां' कहा, जबकि 48 फीसदी लोगों ने 'नहीं' में जवाब दिया, वहीं 11 परसेंट लोगों ने इसका जवाब नहीं दिया.
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में लिया था हिस्सा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में दूसरे दिन (9 अगस्त) हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंनें मणिपुर के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया था. उन्होंने यहां तक आरोप लगाया कि मणिपुर में सरकार ने भारत माता की हत्या की है.
राहुल गांधी पर पीएम मोदी का पलटवार
वहीं, पीएम मोदी ने परोक्ष रूप से राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा था, ''मैं कांग्रेस की परेशानी समझ सकता हूं. वह बार-बार एक फेल प्रोडक्ट लॉन्च कर रहे हैं. लॉन्चिंग हर बार विफल हो जाती है. इसके चलते मतदाताओं के प्रति उनकी नफरत अपने चरम पर पहुंच गई है. लॉन्चिंग विफल हो जाती है और वह मतदाताओं के प्रति घृणा करने लगते हैं.''
फ्लाइंग किस विवाद में घिरे
राहुल गांधी पर यह भी आरोप लगा कि उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में शामिल होने के बाद सत्ता पक्ष को देखकर 'फ्लाइंग किस' किया था. मामले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा कि इससे पहले सदन में ऐसा अशोभनीय काम कभी नहीं देखा गया. इसके बाद महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की थी और राहुल गांधी के कथित अनुचित व्यवहार के लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.
नोट- संसद में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई चर्चा के बाद abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. सर्वे में 3 हजार 767 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
यह भी पढ़ें- ABP CVoter Survey: क्या सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला सही था? सर्वे ने खोला राज