मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार को एक साल पूरा हो गया है. एक साल पहले 20 मार्च को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से राज्य में शिवराज सरकार ने सत्ता संभाल रखी है. आखिर कैसा बीता मध्य प्रदेश का ये एक साल और कितनी बदल गई शिवराज की चाल. इस पर चर्चा के लिए एबीपी न्यूज आज सुबह 9 बजे से 'शिखर सम्मेलन' आयोजित कर रहा है. इस खास कार्यक्रम में बीजेपी-कांग्रेस के राजनीतिक दिग्गजों से सवाल जवाब करेंगे.
'शिखर सम्मेलन' में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती समेत कई दिग्गज शामिल होंगे.
जानें कब-कौन होंगे शिखर सम्मेलन में LIVE?
- कैलाश विजयवर्गीय- सुबह 9 बजे
- कमलनाथ- सुबह 10 बजे
- उमा भारती- सुबह 10:30 बजे
- शिवराज सिंह चौहान- सुबह 11 बजे
- दिग्विजय सिंह- दोपहर 12 बजे
- वीडी शर्मा बनाम अरुण यादव- 12:30 बजे
- जयवर्धन, सिद्धार्थ तिवारी, ओम प्रकाश सकलेखा, सुरेन्द्र पाटवा- 1 बजे
- कृष्णा गौड, दिप्ती सिंह, भक्ति शर्मा, मेघा परमार- 3 बजे
- कांग्रेस बीजेपी का फेस ऑफ- 4 बजे
- मंजर भोपाली, जावेद खान- 5 बजे
कहां-कहां देख सकते हैं शिखर सम्मेलन?
टीवी के साथ लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर शिखर सम्मेलन की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ शिखर सम्मेलन पर लिखी गई स्टोरी पढ़ सकते हैं.
इन माध्यमों पर भी देखें शिखर सम्मेलन की लाइव कवरेज
लाइव टीवी: abplive.com/live-tv
हिंदी वेबसाइट: abplive.com
अंग्रेजी वेबसाइट: news.abplive.com
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको शिखर सम्मेलन से जुड़ी हर जानकारी देंगे.
हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnews
हिंदी यूट्यूब:https://www.youtube.
अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/
ये भी पढ़ें-
परमबीर सिंह की चिट्ठी पर अब सामने आया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय का बयान, कही ये बड़ी बात
शिवसेना का कटाक्ष, कहा- मंदिर में प्यासे मुसलमान बच्चे को पानी देने से इंकार, ये कैसा रामराज्य?