नई दिल्ली: केंद्र और राज्य सरकारों की पहल और आम लोगों के सहयोग से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है. इस बीच शुक्रवार को यानी कल सुबह 10 बजे से एबीपी न्यूज़ 'e-शिखर सम्मेलन' आयोजित कर रहा है. इस खास कार्यक्रम में राजनीतिक दिग्गजों से लेकर, आर्थिक और स्वास्थ्य विशेषज्ञ बातचीत करेंगे और आम लोगों के सवालों के जवाब देंगे.


'e-शिखर सम्मेलन' में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी, योग गुरु बाबा रामदेव, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) के वी सुब्रमण्यम, मेदांता हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर नरेश त्रेहन और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव बातचीत करेंगे.


इस दौरान कोरोना वायरस और इसके रोकथाम को लेकर जारी लॉकडाउन पर राय ली जाएगी. कार्यक्रम के LIVE अपडेट्स के लिए आप दिनभर एबीपी न्यूज़ के सभी प्लेटफॉर्म पर बने रह सकते हैं.





जानें कब-कौन होंगे e शिखर सम्मेलन में LIVE?
योगी आदित्यनाथ- सुबह 10 बजे
बाबा रामदेव- सुबह 10:30 बजे
शिवराज सिंह चौहान- सुबह 11 बजे
कपिल सिब्बल- सुबह 11:30 बजे
रविशंकर प्रसाद- दोपहर 12 बजे
भूपेश बघेल- दोपहर 1 बजे
सुशील मोदी- दोपहर 1:30 बजे
प्रशांत किशोर- दोपहर 2 बजे
कपिल देव- दोपहर 2:30 बजे
के वी सुब्रमण्यम- दोपहर 3 बजे
डॉ. नरेश त्रेहन- दोपहर 3:30 बजे
प्रकाश जावड़ेकर- शाम 4 बजे
सुधांशु त्रिवेदी- शाम 5 बजे


कहां-कहां देख सकते हैं e-शिखर सम्मेलन?
टीवी के साथ लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर e-शिखर सम्मेलन की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ e-शिखर सम्मेलन पर लिखी गई स्टोरी पढ़ सकते हैं.


इन माध्यमों पर भी देखें e-शिखर सम्मेलन की लाइव कवरेज
लाइव टीवी: abplive.com/live-tv
हिंदी वेबसाइट: abplive.com
अंग्रेजी वेबसाइट: news.abplive.com


इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको e-शिखर सम्मेलन से जुड़ी हर जानकारी देंगे.
हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnews


हिंदी यूट्यूब:https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w
अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv