दमोह: मध्यप्रेदश के दमोह में एबीपी न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है. खबर दिखाए जाने के बाद रातों रात प्रशासन हरकत में आया और जान जोखिम में डालकर पीने के पानी का इंतज़ाम करने वाले गांव वालों को अब बोरवेल का पानी मुहैया कराया जा रहा है.


दमोह के हरदुआ मानगढ़ गावं में अधिकारियों ने खुद अपनी आंखों से मासूम बच्चियों को चालीस फीट गहरे कुएं में उतरकर पानी लाते देखा. इसके बाद फौरन ही बोरवेल लगाने का काम शुरू कर दिया गया.


एबीपी न्यूज ने तीन दिन पहले ही दिखाया था कि छोटी बच्चियों समेत गांववाले जान जोखिम में डालकर पतली से रस्सी के सहारे चालीस फीट गहरे कुए में उतरते है. यहां तलहटी का पानी भरते है और यही पानी वो और उनका परिवार पीता है. खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन के अधिकारी गांव पहुंचे और अपनी आंखों से सच्चाई देखी. रातों रात मशीन भेजकर नया बोरवेल खुदवाया गया.

हरदुआ मानगढ़ के सरपंच दुर्जन सिंह ने कहा, ''आपके चैनल पर जो खबर दिखाई गई थी उसका असर ये हुआ कि रातों रात बोरवेल का गड्ढा खुद गया. उस गड्ढे से पर्याप्त पानी भी निकला. हमारी समस्या का समाधान हो गया. पहले बच्चे पानी के लिए कुएं में उतरते थे अब पानी आ गया है.''