नई दिल्ली: सुशांत के मौत के बाद पहली बार कमरे में जाने वाले और शव को पंखे से उतारने वाले, सुशांत की ज़िंदगी को करीब से देखने वाले सुशांत के दोस्त और पार्टनर सिद्धार्थ पीठानी ने कई राज खोले है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में सिद्धार्थ ने रिया सुशांत के संबंध, सुशांत की बीमारी और इलाज जैसे मुद्दों पर कई खुलासे किए है.


सिद्धार्थ पिठानी से सवाल पूछा गया:- सुशांत के मौत के दिन 14 जून को क्या हुआ था?


सिद्धार्थ पीठानी:- सुशांत की घटना बंद कमरे में हुई. सुबह उठकर मैं आया तब नौकर ने बताया कि सुशांत का दरवाजा बंद है. आप सुशांत सर से पूछिए की खाने में क्या खाएंगे? दरवाजा नहीं खुल रहा था तो हम परेशान हुए. बहुत देर दरवाजा खोलने की कोशिश करते रहे इस उम्मीद के साथ कि वह अंदर कमरे में ठीक होंगे और कुछ गलत नहीं हुआ होगा. दरवाजा बंद था और कुछ देर बाद लगने लगा कि कुछ गड़बड़ है. एक तरफ हमने चाभी वाले को बुलाया और दूसरी तरफ सुशांत की बहन से भी बातचीत हो रही थी. चाभी वाले को बुलाकर जो दरवाजा अंदर से लॉक था उसे बाहर से खोला गया. मैं पहला इंसान था जो कमरे में गया और मैंने सुशांत के लटकते शरीर को पंखे से उतारा.


सवाल:- मौत से पहले सुशांत का पिछला 6 महीना कैसा था? किस स्थिति में थे सुशांत?


सिद्धार्थ पीठानी:-  भावनात्मक रूप से बहुत उतार चढ़ाव था. ज्यादातर वह खुश रहते थे लेकिन कभी-कभी वह बहुत ज्यादा दुखी रहते थे. दुख के समय वह ज्यादातर समय अपने दोस्तों के साथ बिताते थे. रिया चक्रवर्ती और शोवित चक्रवर्ती के साथ समय बिताते थे. उनसे इमोशनल होकर बातें करते थे लेकिन कभी झगड़ा नहीं करते थे. अपना दुख साझा करते थे.


सवाल:- 8 जून को ऐसा क्या हो गया था कि रिया चक्रवर्ती सुशांत को छोड़कर चली गई?


सिद्धार्थ पीठानी:-  यह पता नहीं, सुशांत को मैं प्रोफेशनली और एक दोस्त के तौर पर जानता हूं. हम दोनों के बीच में एक कलीग रिश्ता (साथी कर्मचारी) था और एक प्रोफेशनल संबंध होने के नाते मैं उनकी जिंदगी में नहीं झांकता था. क्या आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ठीक हो ऐसे कभी सवाल मैंने नहीं किया. और वह अपनी निजी जिंदगी किसी को बताते भी नहीं थे.


सवाल:- आप जबसे सुशांत को जानते हैं क्या आपने कभी फील किया कि उनकी तबीयत खराब है उनका इलाज ठीक नहीं हो रहा है या उनके साथ कुछ ठीक नहीं हो रहा है?


सिद्धार्थ पीठानी:- मैं सुशांत सिंह राजपूत के साथ 1 अप्रैल 2019 से साथ मे था. पहले मुझे नहीं पता था कि उनकी तबीयत खराब है, वह मुझे सब कुछ नहीं बताते थे. जनवरी में मुझे ऐसा एहसास हुआ कि उनकी तबीयत खराब है. जनवरी में मुझे ऐसा कुछ लगा कि वह ठीक नहीं है वह पहले वाले सुशांत नहीं है.


सवाल:- जनवरी में ऐसा क्या हुआ था?


सिद्धार्थ पीठानी:- वह बहुत दुखी हो गए थे और अपने साथ के लिए उन्होंने मुझे इसी वजह से मुंबई बुलाया था.  उनकी तबीयत ठीक नहीं थी वह अस्पताल में भर्ती हुए थे. जब उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हुई थी तब मैं नहीं था.


सवाल:- जब तबीयत बहुत ज्यादा खराब हुई थी तो सुशांत का ख्याल कौन रखता था?


सिद्धार्थ पीठानी:-  सुशांत की तबीयत खराब हुई थी तो ध्यान रखने के लिए रिया, उसके मम्मी-पापा और उसके भाई मौजूद थे. जब तबीयत खराब थी तो सुशांत की बहने आई थी लेकिन सुशांत उनके साथ नहीं गए.


सवाल:- अगर रिया चक्रवर्ती सुशांत का ख्याल रखती थी तो फिलहाल उन्हें विलेन के तौर पर दिखाया जा रहा है?


सिद्धार्थ पीठानी:- यह बात मुझे बहुत बुरी लग रही है रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का छोटे बच्चे की तरह ख्याल रखा. घर के काम करने वाले लोगों को स्ट्रिक्टली कहा था कि वही खाना खिलाओ जो सुशांत के स्वास्थ्य के लिए अच्छा है. रिया ने सुशांत को खाना खिलाया,  दवाई समय पर दी,  ख्याल रखा और उनके साथ ऐसा हो रहा है जिसको लेकर मैं बहुत दुखी हूं. यह बात मेरे समझ में नहीं आ रही है.


सवाल:- तो क्या सुशांत के पिता और बहन जो आरोप लगा रही है वह गलत है?


सिद्धार्थ पीठानी:- यह पता नहीं, पहले क्या हुआ होगा इसकी जानकारी मुझे नहीं. उस एंगल से जांच हो रही तो इन सब की जांच होनी चाहिए लेकिन मेरे सामने जो बातें हुई है वह मैं आपके सामने रख रहा हूं.


सवाल:- आप पर दबाव है, ऐसी मुंबई पुलिस से आपने शिकायत की है?


सिद्धार्थ पीठानी:- जी हां, 27 जुलाई को सुशांत के परिवार की तरफ से मुझे फोन आया था की तुम यह बयान दो कि रिया ने 5 करोड़ सुशांत के अकाउंट से गायब किए.  हमें रिया पर केस करना है. अगर यह जानकारी मेरे पास होती तो मैं जरूर यह जानकारी उन्हें बताता. अगर मेरे पास जानकारी नहीं है और मेरे हवाले से ऐसी जानकारी किसी को दी जा रही है तो आगे चलकर मेरी मुसीबत बढ़ सकती है. इसलिए मैंने मुंबई पुलिस को मेल लिखकर यह बात स्पष्ट किया है कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.


सवाल:- जिस तरह से आप मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस की जांच देख रहे हो आप के मुताबिक क्या जांच सही दिशा में जा रही है?


सिद्धार्थ पीठानी:- सुशांत मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे. उनके साथ में 1 साल रहा और उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा. आगे जाकर अपनी जिंदगी में उसका बहुत अच्छा इस्तेमाल कर सकूंगा. उनके अनुभव से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. जो भी इस केस की जांच कर रहा है वह इस पूरे मामले की सच्चाई सामने लाए. किसी भी राजनीतिक या किसी बदले की भावना के तहत या जांच ना हो. मुझे पुलिस सिस्टम पर भरोसा है और विश्वास है कि सच्चाई सामने आएगी.


सवाल:- क्या रिया से आपकी हाल फिलहाल में बातचीत हुई क्या स्थिति है?


सिद्धार्थ पीठानी:- रिया से मेरी बातचीत नहीं हुई है, मुझे उम्मीद है कि वह ठीक होगी. इस वक्त चाहे रिया हो या फिर सुशांत का परिवार हो सभी को हिम्मत की जरूरत है. सुशांत के जाने से सभी पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है और मुझे उम्मीद है कि सभी इससे बाहर निकले, सभी को न्याय मिले.


यह भी पढ़ें.


सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ईडी ने धनशोधन का मामला दर्ज किया


Sushant की बहन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया दर्द । Reality Report