जम्मू/नौशेरा: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की गई है. इस गोलाबारी में दो नागरिकों की मौत हो गई और तीन जख्मी हो गए हैं. दस मई से अब तक पाकिस्तान तीन बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है. अधिकारियों ने कहा कि राजौरी में नियंत्रण रेखा से सटे स्कूलों को आज एहतियात के तौर पर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है और सरहदी गांवों से लोगों को निकालने के लिए कदम उठाए गए हैं.
कैमरे पर रिकॉर्ड हो गया है पाकिस्तान का पाप
पाकिस्तान का ये पाप कैमरे पर रिकॉर्ड हो गया है. जम्मू से करीब सौ किलोमीटर दूर राजौरी के नौशेरा सेक्टर में आज पाकिस्तान की भारी गोलाबारी हुई जिसमें पिता-बेटी की मौत हो गई.
एबीपी न्यूज़ आज ग्राउंड जीरो पर पहुंचा जहां दिन भर गोले गिर रहे थे. यहां लोग जान बचाने के लिए बंकर में घुसते दिखे. पाकिस्तान की गोलीबारी से धुएं की ऐसी दीवार उठी कि हरे हरे ऊंचे पेड़ और पहाड़ भी उससे घिर गए.
ये है एलओसी के पास भवानी गांव जहां पाकिस्तान ताबड़तोड़ गोले दाग रहा है. इस इलाके में पाकिस्तानी सेना पीओके के भिम्बर और कोटली से फायरिंग कर रही है. भवानी गांव में 501 परिवार के ढाई हजार लोग लगातार दहशत में हैं. यहां जान बचाने के लिए घर के लोग स्टोर रूम में आकर वक्त काटने को मजबूर हैं.
यही वजह है कि सड़कों पर सन्नाटा पसरा है और पुलिस ने गाड़ियों की आवाजाही रोक दी है और लोगों को दोमंजिला घरों में छिपने की हिदायत दी है ताकि बम के गोले ऊपरी मंजिल को नुकसान न पहुंचाए और लोगों की जान बची रहे.
धमाकों के मद्देनजर अस्पतालों को कर दिया गया अलर्ट
प्रशासन ने सभी स्कूल अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए हैं. धमाकों के मद्देनजर अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है कि किसी भी वक्त घायल लाए जा सकते हैं. पुलिस को मौके पर यानी गांव में रहने की हिदायत दी गई है. ये हालत तो भवानी गांव की है लेकिन यहीं से 5 किलोमीटर आगे है जंगड़ इलाका जहां पाकिस्तानी मोर्टार ने एक पिता और बेटी की जान ले ली.
खबरों के मुताबिक 120 एमएम के पाकिस्तानी मोर्टार से यहां एक परिवार तबाह हो गया है. आपको बता दें कि 120 एमएम का मोर्टार 13 किलोमीटर तक वार करता है और जिस जगह पर गिरता है वहां 50 मीटर के इलाके को पूरी तरह से तबाह कर देता है. इसी जंगड़ इलाके में दो दिन पहले भी पाकिस्तानी बमों ने एक स्कूल को तबाह कर दिया था.
साल 2017 में अब तक सीजफायर तोड़ने की 71 घटनाएं
जम्मू कश्मीर के राजौरी इलाके में नौशेरा तहसील है. जिसकी 34 पंचायतों में 80 हजार की आबादी रहती है. बताया जाता है कि सितंबर 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक के लिए भारतीय सैनिक नौशेरा सेक्टर पार करके पीओके में घुसे थे. पाकिस्तानी आतंकियों के लॉन्चिंग पैड तबाह किए थे, इसलिए पाकिस्तान नौशेरा सेक्टर को लगातार निशाना बनाता रहता है. इस साल अब तक सीजफायर तोड़ने की 71 घटनाएं हुईं जिसमें 47 सिर्फ नौशेरा सेक्टर में हुई हैं.
पाकिस्तानी हरकत का लगातार जवाब दे रही है भारतीय सेना
इन पहाड़ों से घुसपैठ में आतंकियों को आसानी होती है इसलिए घुसपैठ कराने की आड़ में पाकिस्तानी सेना सीजफायर तोड़ती करती रहती है और निर्दोष नागरिकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. भारतीय सेना भी पाकिस्तानी हरकत का लगातार जवाब दे रही है लेकिन अब जरूरत जवाब देने की नहीं बल्कि पहले वार करने की है ताकि आम नागरिकों की हो रही मौत का बदला लिया जा सके.