ABP News Exclusive: 'PM मोदी के साथ हैं दैवीय शक्तियां, लोग उन्हें समझते हैं भगवान,' बोलीं कंगना रनौत
ABP Exclusive: लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर सभी पार्टियों के अपने-अपने दावे कर रहीं हैं. इस बीच मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिंडेट कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है.
ABP Exclusive: लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग चल रही है इस बीच बालीवुड एक्ट्रेस और मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने एबीपी न्यूज को इंटरव्यू दिया है. जब उनसे पूछा गया कि आपका प्रचार क्या यहां पर सफल हो रहा है? इस पर जवाब देते हुए कंगना ने कहा कि पीएम मोदी को लेकर जो उत्साह है और वो नेता ही नहीं, लोग उनकी पूजा करते हैं. कंगना ने कहा कि ये कहना गलत नहीं होगा कि लोग उन्हें भगवान ही समझते हैं. हालांकि, मोदी जी में दैवीश शक्ति तो है ही.
एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि जो छोटे मुकाम से इतनी उपलब्धियों पर आए तो ये कहना गलत नहीं हैं कि मोदी जी के साथ कोई दैवीय शक्ति तो है, जिसका आशीर्वाद उनको मिला हुआ है. कंगना से पूछा गया कि आराम की जिंदगी छोड़कर जनसेवा में और बीजेपी में ही क्यों आई? इस पर कंगना ने कहा कि मैंने हमेशा अपने दिल की सुनी है ये कभी नहीं सोचा हमे कुछ बनना है. मैं हमेशा से आगे बढ़ती रही. कंगना ने कहा कि मैं अपनी महत्कांक्षाओं को बांधकर नहीं रखती.
'नुकसान और फायदे से बाहर निकलकर आगे बढ़ना चाहिए'
उन्होंने आगे कहा कि मैं ये सोचती हूं कि बहुत ज्यादा नुकसान और फायदे से बाहर निकलकर आगे बढ़ते रहना चाहिए. उसका परिणाम ये रहा कि मैं कोशिश में हूं कि अगर मुझे जनता के बीच काम करने का मौका मिलेगा तो उस काम को करने के लिए भी भगवान हौसला देगा.
झूठा-प्रचार किया जा रहा मेरे खिलाफ- कंगना
इंटरव्यू के दौरान जब कंगना से पूछा गया कि आप भाई-भतीजा वाद के खिलाफ रहती लेकिन ये आपका पीछा नहीं छोड़ रहा है ऐसा क्यों? इस पर कंगना ने कहा कि मैं नेपोटिज्म के हमेशा खिलाफ रही. इसके लिए मुझे जेल भी भेजा गया. सोचिए हिमाचल में भी मेरा मुकाबला राजपरिवार के सदस्य से हो रहा है जो फिलहाल, कांग्रेस सरकार में मंत्री भी हैं.
मेरी रैलियों में हमले कराए जा रहे- कंगना रनौत
इस दौरान कंगना ने बताया कि मेरी रैलियों में जानलेवा हमला किया गया. इसके साथ ही मेरी पार्टी के दो कार्यकर्ता इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. मुझे चुनाव प्रचार के दौरान गाली-गलौच दी जा रही हैं. कंगना ने कहा कि यहां तक कि मैं जिस मंदिर में जाती हूं उसको साफ कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'इंडी गठबंधन वाले चाहें तो मुजरा करें...', जानिए PM मोदी ने क्यों कही ये बात