नई दिल्ली: जम्मू के कठुआ गैंगरेप केस के बाद बनी स्थिति को लेकर ABP न्यूज़ ने बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, कश्मीर में पूरे मामले को सांप्रदायिक रंग देकर पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद हिंसा भड़काने की कोशिश में जुटा है. 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज मोहम्मद सईद कश्मीर में पत्थरबाजी करा रहा है. हाफिज सईद इसके लिए वह 9255 नंबर्स वाले 124 व्हाट्सएप ग्रुप का सहारा ले रहा है.
व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए वह भारत विरोधी टेक्सट, फोटो और वीडियो लोगों तक पहुंचा रहा है. ऐसे ही एक वीडियो में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार होता दिख रहा है. वीडियो को कश्मीर के लोगों के बीच में वायरल करके पाकिस्तानी आतंकी ये संदेश दे रहा है कि कश्मीर में महिलाओं के साथ देखो क्या हो रहा है. जबकि सच्चाई यह है कि जिस वीडियो को कश्मीर में महिला पर अत्याचार बताते हुए पाकिस्तान आतंक का प्रोपेंगेंडा फैला रहा है, वो वारदात बेंगलुरू की है वो भी 4 साल पुरानी. वीडियो शेयर किये जाने का मकसद है कश्मीर के लोगों को भड़काना. इसकी बानगी गुरुवार को देखने को मिली.
जम्मू के कठुआ जिले में जनवरी माह में आठ साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना के खिलाफ उत्तरी कश्मीर के बारामूला और दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिलों में भारी विरोध प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारियों ने शोपियां कस्बों और बारामूला के डेलिना इलाके में सड़कों पर उतरकर विरोध जताया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े.
प्रशासन द्वारा श्रीनगर, गंदरबाल, पुलवामा, कुलगाम, शोपियां और अनंतनाग जिलों के कई स्थानों के शैक्षिक संस्थानों में कक्षाओं को बंद करने के बावजूद विरोध प्रदर्शन हुआ. इस घटना को लेकर बुधवार को एक दर्जन से अधिक स्थानों पर हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने आंदोलनकारी छात्रों और बलों के बीच टकराव से बचने के लिए उपाय अपनाए हैं.
कठुआ गैंगरेप मामले पर बोले महानायक अमिताभ बच्चन, 'मुझे घिन आ रही है'