नई दिल्लीः पाकिस्तान में भारतीय वायु सेना की ओर से हुए एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर सैम पित्रोदा ने सवाल खड़े किए हैं. एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहा है कि बालाकोट में 300 आतंकी मारे गए हैं एक नागरिक के नाते मुझे पूरी जानकारी का हक है. साथ ही कहा कि ये कही है कि आतंकवाद उतना बड़ा मुद्दा नहीं है. उन्होंन कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया.
एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में सैम पित्रोदा ने कहा, ''सवाल पूछने से किसी का अपमान नहीं होता है. वो कौन लोग हैं जिनसे सवाल पूछने पर लोकतंत्र का अपमान हो जाता है. अगर मैं जानकारी के लिए सवाल पूछता हूं तो नागरिक होने के नाते मेरा हक है.''
एयर स्ट्राइक में आतंकियों के मारे जाने की संख्या को लेकर पित्रोदा ने कहा, ''कहीं का मीडिया तो यह सवाल पूछा कि कितने आतंकी मारे गए हैं. अगर अमेरिकी अखबार पूछता है तो मैं भी जानना चाहता हूं कि कितने आतंकी मारे गए हैं. सवाल पूछना किसी का अपमान नहीं है.''
एक्सक्लूसिव बातचीत में पित्रोदा ने कहा, ''मैं अपने जवानों पर गर्व करता हूं. उनके बलिदान का सम्मान करता हूं. लेकिन, अगर सरकार कहती है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक में 300 लोग मारे गए हैं तो एक नागरिक के तौर पर मुझे पूरी जानकारी का हक है.''
इससे पहले न्यूज एजेसी एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि एयर स्ट्राइक में 300 आतंकियों की मौत हुई है तो हम सभी लोग जानना चाहते हैं कि आखिर लाशें कहां है. कितने आतंकी मारे गए हैं, इस बात को लेकर देश की जनता जानना चाहती है.
पित्रोदा के इस बयान के बाद पीएम मोदी ने करारा हमला बोला था. पीएम ने कहा था कि सेना के शौर्य पर सवाल उठान विपक्षी दलों की आदत है.
एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले सैम पित्रोदा ने ABP न्यूज से कहा- लोकतंत्र में सवाल पूछना हमारा हक