Money Laundering Case: मनी लॉन्डरिंग (Money Laundering) मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री (Delhi Health Minister) सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की हिरासत अवधि 5 दिन के लिए और बढ़ा दी गई है. ईडी (ED) के अधिकारियों ने सत्येंद्र जैन को राज एवेन्यू कोर्ट (Raj Avenue Court ) में पेश किया था और 5 दिन की हिरासत और मांगी थी. कोर्ट में ईडी के अधिकारी ने कहा कि छापेमारी के दौरान हमने कई चीजें बरामद की हैं जिनको लेकर सत्येंद्र जैन पूछताछ (Interrogation) होनी अभी बाकी है.


इस मामले पर सत्येंद्र जैन के वकीलों के पैनल में शामिल ऋषिकेश कुमार से ABP News ने Exclusive बातचीत की है. इस बातचीत में उन्होंने कहा है कि ये पूरा केस ही गलत है. उन्होंने कहा कि हमने बेल एप्लिकेशन डाली है उस पर सोमवार को सुनवाई होनी है.


सत्येन्द्र जैन की रिमांड बढ़ने पर


हमने पहले भी कहा था ये पूरा केस ग़लत है, पहले 9 दिन की रिमांड माँगी थी आज 5 दिन की मांगी थी, लेकिन दोनों पक्षों को सुनने के बाद 4 दिन की रिमांड और बढ़ायी है. हमने बेल एप्लिकेशन मूव की है सोमवार को उस पर सुनवाई होगी. ED ने कोर्ट में कहा कि हमें इनसे कई चीजें पूछनी है. कोर्ट ने भी ये सोच के रिमांड बढ़ा दी की कल को ये लोग ना कहे कि हमें समय नहीं मिला.


ED ने कहा सत्येन्द्र जैन सहयोग नहीं कर रहे है पूछताछ में


पूरा सहयोग कर रहे है. जब-जब बुलाया गया, हम लोग गये है. इसे ज़्यादा सहयोग क्या होगा.


सत्येन्द्र जैन के क़रीबियों से बरामदगी के बाद क्या केस ख़िलाफ़ होता जा रहा है


इनके पास कोई सुबूत नहीं है. जिन क़रीबियों से बरामदगी हुयी है उनसे कोई रिश्ता ही नहीं है. कोर्ट ने बरामदगी के दस्तावेज मांगे तो ये नहीं दिखा सके कहा सिर्फ़ बयान के आधार पर है. ये लोग पहले प्रेस रिलीज़ जारी कर दते है और आज कोर्ट में जानकारी दे रहे है. माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है.


सत्येन्द्र जैन की तबियत बिगड़ने पर


ED की टीम लेकर गयी है. कोर्ट में ही तबियत बिगड़ गयी थी निकलते समय ज़्यादा बिगड़ गयी थी. अगर जिसकी बिगड़ती है को फिर हम कोर्ट (Court) के सामने ये बात रखेंगे. वो covid के बाद से ही स्वास्थ्य संबंधी (Health Related) काफ़ी सारी परेशानी झेल रहे है जो इस दौरान बढ़ गयी है.


ये भी पढ़ें: Money Laundering Case: AAP ने ईडी के नकदी मिलने के दावे को किया खारिज, BJP पर बदनाम करने का लगाया आरोप


ये भी पढ़ें: Money Laundering Case: ईडी का दावा- सत्येंद्र जैन के करीबियों के यहां छापेमारी में मिली 2.82 करोड़ की नकदी, AAP ने बताया फेक