नई दिल्ली: बिहार को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है. तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग के बीच लालू यादव ने इस्तीफे से इनकार कर दिया है. तेजस्वी ने खुद खुलासा किया है कि नीतीश ने उनसे इस्तीफा नहीं मांगा था.


ये हमारे नाती-पोतों पर भी आरोप लगाते रहेंगे
आज पटना में आरजेडी विधायकों की बैठक के बाद तेजस्वी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि महागठबंधन को परेशान करने के लिए मुझे जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. ये लोग जिंदगी भर हमारे नाती-पोतों पर भी आरोप लगाते रहेंगे.


इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं: तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने इस्तीफा मांगा ही नहीं तो उसकी बात ही नहीं करना. अपने ऊपर लग रहे आरोपों को लेकर तेजस्वी ने कहा कि कल अगर कोर्ट से बरी हो गया तो फिर जो मेरा राजनीतिक नुकसान होगा उसकी भरपाई कौन करेगा. नीतीश जी ने संघ मुक्त भारत की बात कही है.


नीतीश जी से काम की बात होती है बकवास नहीं
तेजस्वी यादव ने कहा, "नीतीश जी से मेरी बात होती है, काम की बात होती है बकवास बात नहीं होती. नीतीश जी का भी ऐसा ही मानना है कि काम की बात करनी चाहिए. लालू जी हमेशा फोन पर बात करते रहते हैं लेकिन हम कभी ढिंढोरा नहीं पीटते. तेजस्वी तो बहाना है, असली टारगेट तो महागठबंधन है. कोशिश महागठबंधन को तोड़ने और बदनाम करने की कोशिश है.''


आरएसएस और बीजेपी में 2019 को लेकर डर है
तेजस्वी यादव ने कहा, "14-15 साल का लड़का कोई षडयंत्र नहीं कर सकता. मेरे ऊपर इसलिए आरोप लग रहा है क्योंकि आज मैं बिहार का उपमुख्यमंत्री हूं, महागठबंधन में अहम भूमिका मेरी भी है. अगर मुझे तकलीफ होगी तो महागठबंधन के सभी दलों को तकलीफ होगी. लालू जी बिहार की तर्ज पर पर देशभर की पार्टियों को इकट्ठा कर महागठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. आरएसएस और बीजेपी के अंदर 2019 के चुनाव को लेकर डर है.''


बीजेपी और आरएसएस के लोग आरोप लगाते रहेंगे
तेजस्वी यादव ने कहा, "ये तो अभी शुरुआत है, बीजेपी और आरएसएस के लोग आगे भी आरोप लगाते रहेंगे. ये लोग जिंदगी भर हमारे नाती-पोतों पर भी आरोप लगाते रहेंगे. हम अभी भी लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे. नीतीश हमारे मुख्यमंत्री हैं फिर वो साथ हैं या नहीं हैं इसका सवाल कहां से आता है.''


लालू यादव ने भी कहा- तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज एकबार फिर साफ कर दिया है कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे. लालू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार ने कभी तेजस्वी से इस्तीफा नहीं मांगा और ना ही वो देंगे. ये महागठबंधन पांच सालों के लिए हैं और हमारी नीतीश से बातचीत होती रहती है.


लालू प्रसाद यादव ने आज मीडिया के सामने कहा, ”नीतीश कुमार ने तेजस्वी से कभी इस्तीफा नहीं मांगा. हमने बड़ी मेहनत से महागठबंधन बनाया है. ये पांच साल तक चलेगा. नीतीश इस महागठबंधन के नेता हैं और उनके प्रति हम अनादर का कोई भाव मंजूर नहीं करेंगे. नीतीश कुमार ने कभी इस्तीफे की मांग नहीं की और मेरी उनसे बात होती रहती है.”