नई दिल्लीः पत्रकारिता के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड रामनाथ गोयनका अवार्ड में एबीपी न्यूज़ की धूम रही. एबीपी न्यूज़ के चार पत्रकारों को रामनाथ गोयनका अवार्ड से नवाजा गया. जगविंदर पटियाल, अभिसार शर्मा (पूर्व में जुड़े रहे), ब्रजेश राजपूत और प्रतिमा मिश्रा को रामनाथ गोयनका अवार्ड दिया गया है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस समारोह में शिरकत की और विजेताओं को अवॉर्ड प्रदान किया.


बेस्ट ऑफ द स्पॉट रिपोर्टिंग/ब्रॉडकास्टिंग के लिए जगविंदर पटियाल को रामनाथ गोयनका अवॉर्ड दिया गया और पॉलिटिकल रिपोर्टिंग और सरकारी रिपोर्टिंग/ब्रॉडकास्टिंग के लिए ब्रजेश राजपूत को ये अवॉर्ड दिया गया. अनकवरिंग इंडिया इंविसिबिल रिपोर्टिंग/ब्रॉडकास्टिंग के लिए प्रतिमा मिश्रा को रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से नवाज़ा गया. हिंदी स्टोरी/जनर्लिज्म के लिए एबीपी न्यूज के पूर्व पत्रकार अभिसार शर्मा को रामनाथ गोयनका अवॉर्ड दिया गया.


हर साल पत्रकारिता के क्षेत्र में सर्वोत्तम काम करने वाले अलग-अलग विधाओं के पत्रकारों को रामनाथ गोयनका अवॉर्ड दिया जाता है. इनमें पत्रकारिता में काम करने वाले प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को ये सम्मान दिया जाता है.


जगविंदर पटियाल
जगविंदर पटियाल को 25 अगस्त 2017 को प्रसारित की गई पंचकूला दंगों की ऑन द स्पॉट रिपोर्टिंग के लिए ये अवॉर्ड दिया गया.


प्रतिमा मिश्रा
इसके अलावा एबीपी न्यूज की एक और पत्रकार प्रतिमा मिश्रा को गुजरात के बेचर गांव में पानी की कमी को लेकर की गई 13 अक्टूबर 2017 को उनकी रिपोर्टिंग के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया.


ब्रजेश राजपूत
ब्रजेश राजपूत को 30 नवंबर 2017 को एमपी के बालाघाट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत की गई रिपोर्टिंग के लिए रामनाथ गोयनका अवॉर्ड दिया गया.


रक्षा मंत्री ने 'RV' से दिया राहुल गांधी के 'AA' का जवाब, बोलीं- बोफोर्स ने कांग्रेस सरकार गिराई, राफेल मोदी को वापस लायेगा

महाराष्ट्र: तीन राज्यों में हार के बाद बैकफुट पर बीजेपी, क्या उद्धव ठाकरे की शर्तों पर होगा गठबंधन?