नई दिल्ली: एक जुलाई से जीएसटी लागू हो जाएगा. ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने आज एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम जीएसटी सम्मेलन में कहा कि जीएसटी देश की आर्थिक तस्वीर बदलने वाला है. जीएसटी का लाभ ये है कि इसमें सभी के लिए समान टैक्स है, किसी के लिए ज्यादा नहीं, किसी के लिए कम नहीं. जीएसटी लागू होने पर सभी ट्रांसेक्शन के एक जगह आने से टैक्स की चोरी लगभग असंभव हो जायेगी.
गोयल ने कहा कि जीएसटी से बिजली के दरों के बढने की संभावना बहुत कम है. क्या जीएसटी के बाद बिजली की कीमते बढ़ जाएंगी? इस सवाल पर पियूष गोयल ने कहा, 'मैं GST काउंसिल का आभारी हूं कि उनके निर्णय से बिजली के दरों के बढने की संभावना बहुत कम है. जीएसटी काउंसिल ने कोयले को 5 फीसदी के जीएसटी स्लैब में रखा है तो बिजली सस्ती ही होगी. झारखंड में बिजली की दरें बढ़ने की वजह अलग है क्योंकि वहां बिजली की स्थिति बेहद खराब है और उसको सुधार में आने के लिए बिजली दरें बढ़ानी पड़ेंगी. लेकिन ये जीएसटी की वजह से नहीं है.'
जीएसटी से क्या राज्यों को नुकसान होगा? इस पर पियूष गोयल ने कहा, ' जीएसटी के बाद राज्यों को नुकसान नहीं होगा क्योंकि जो टैक्स कलेक्ट होगा इसका आधा राज्यों के पास और आधा केंद्र सरकार के पास जाएगा. राज्यों को फायदा होगा और केंद्र को तुलनात्मक रूप से कम फायदा होगा.'
जो लोग जीएसटी का विरोध कर रहे हैं उन्हें करारा जवाब देते हुए गोयल ने कहा,'आंदोलन की बात हो रही है क्योंकि 'एक देश एक टैक्स' होने से दो नंबर का धंधा बंद हो जाएगा. GST लागू होने पर सभी ट्रांजेक्शन के एक जगह आने से टैक्स की चोरी लगभग असंभव हो जायेगी.'
आसान भाषा में जीएसटी को समझाते हुए गोयल ने कहा, 'जनता के लिये जो उत्पाद हैं, उन पर मल्टिपल टैक्स का प्रभाव ना पड़े, इसके लिये जीएसटी की कल्पना की गई. संघीय ढांचा मिल जुलकर देश के नागरिकों की सेवा करे, इसके लिए जीएसटी को लाया गया. जीएसटी का सबसे बड़ा लाभ ये है कि सभी के लिए समान टैक्स है, किसी के लिए ज्यादा नहीं, किसी के लिए कम नहीं. जीएसटी में अलग-अलग टैक्स प्रतिशत करना ज़रूरी था. हर चीज़ पर एक टैक्स नहीं लग सकता. इस देश में गरीब और मध्यमवर्गीय लोग हैं. ऐसे देश में हवाई चप्पल और BMW पर टैक्स एक हो सकता है क्या ?'
जीएसटी की समस्याओं पर बात करते हुए गोयल ने कहा, ' रिफॉर्म करते समय 100 फीसदी परफेक्शन के बारे में सोचेंगे तो नहीं हो पाएगा. कोई बड़ा बदलाव करते हैं तो उसमें समय लगता है और समस्याएं आती हैं. सभी समस्याओं से निपटने के लिए जीएसटी काउंसिल है.'
यहां देखें- जीएसटी सम्मेलन में पियूष गोयल ने और क्या-क्या कहा