नई दिल्ली: गुजरात का चुनावी पारा चढ़ता जा रहा है. प्रचार की रफ्तार तेज और धार तीखी होती जा रही है. मैदान में खम ठोक रही दोनों पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस चुनावी माहौल में एबीपी न्यूज ने गुजरात शिखर सम्मेलन का आयोजन किया है.
एबीपी न्यूज़ का ये कार्यक्रम मंगलवार सुबह 10 बजे शुरु होगा. कार्यक्रम में आने वाली हस्तियां गुजरात को लेकर अपनी राय रखेंगी. वे बताएंगे कि गुजरात को लेकर उनके पास क्या प्लान हैं और उनके विकास का मॉडल क्या रहेगा?
इस शिखर सम्मेलन में वो सभी शख्सियतें शामिल होंगी जिनकी गुजरात चुनाव में अहमियत है. कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के अलावा हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर, शंकर सिंह वाघेला, आनंद शर्मा, प्रफुल्ल पटेल, अनिल बलूनी, रणदीप सुरजेवाला, संबित पात्रा, प्रियंका चतुर्वेदी, पीयूष गोयल और रविशंकर प्रसाद भी शामिल रहेंगे.
सुबह 10 - विजय रूपाणी
सुबह 11 बजे - हार्दिक पटेल
दोपहर 12 बजे - अल्पेश ठाकोर
दोपहर 1 बजे - शंकर सिंह वाघेला
दोपहर 1.30 बजे - आनंद शर्मा
दोपहर 3.30 बजे - प्रफुल्ल पटेल
शाम 4 बजे - अनिल बलूनी Vs रणदीप सुरजेवाला
शाम 5 बजे - संबित पात्रा Vs प्रियंका चतुर्वेदी
शाम 6 बजे - अमित शाह
शाम 7 बजे - पीयूष गोयल
रात 8 बजे - रविशंकर प्रसाद