BCS रत्ना अवॉर्ड: ABP न्यूज़ का बजा डंका, सबसे विश्वसनीय चैनल समेत मिले पांच अवॉर्ड
एबीपी न्यूज़ इस भरोसे और विश्वास के लिए अपने दर्शकों और पाठकों का शुक्रिया अदा करता है और वादा करते हैं कि आपको हमेशा आगे रखेंगे.
नई दिल्ली: आपका अपना चैनल एबीपी न्यूज़ एक बार फिर दर्शकों के भरोसे और विश्वास पर खरा उतरा है. एबीपी न्यूज़ ने टीवी इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित बीसीएस रत्ना अवार्ड में डंका बजाया है. एबीपी न्यूज़ की झोली में सबसे विश्वसनी चैनल समेत पांच अवार्ड मिले हैं.
एबीपी न्यूज़ झोली में कौन-कौन से अवॉर्ड? नौंवे बीसीएस रत्ना अवार्ड 2018 में एबीपी न्यूज़ को साल 2017-18 के लिए सबसे विश्वनीय चैनल का अवॉर्ड मिला है. एबीपी न्यूज़ नेटवर्क के सीओओ अविनाश पांडे को बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर का सम्मान मिला है. इसके साथ ही एबीपी न्यूज़ के सहयोगी चैनल एबीपी आनंदा को बेस्ट रीजनल चैनल का अवॉर्ड मिला है.
डिजिटल वर्ल्ड में भी एबीपी न्यूज़ ने परचम लहराया है. एबीपी न्यूज़ के मोबाइल एप एबीपी लाइव को मोस्ट पॉपुलर एप का अवॉर्ड मिला है. बेस्ट करंट अफयेर्स शो घंटी बजाओ ने भी नया मुकाम हासिल किया है. बीसीएस रत्ना अवॉर्ड में घंटी बजाओ को सबसे अनोखे शो का अवॉर्ड मिला है.
एबीपी न्यूज़ इस भरोसे और विश्वास के लिए अपने दर्शकों और पाठकों का शुक्रिया अदा करता है और वादा करते हैं कि आपको हमेशा आगे रखेंगे.