नई दिल्ली : एबीपी न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है और कई चौंकाने वाले तथ्य जांच में सामने आए हैं. एबीपी न्यूज ने राजस्थान के बीकानेर में जमीन सौदे को लेकर हुई गड़बड़ी को लेकर रिपोर्ट दिखाई थी. 'ऑपरेशन दामादजी' रिपोर्ट के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के करीबी लोगों पर प्रवर्तन निदेशालय छापेमारी कर रहा है. फरीदाबाद में तीन जगहों पर छापेमारी हो रही है.


जमीन खरीदने और बेचने की पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी


ये छापेमारी महेश नागर और अशोक कुमार नाम के लोगों पर हो रही है. महेश नागर वही शख्स हैं जिन्हें वाड्रा की कंपनी ने जमीन खरीदने और बेचने की पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी. अशोक कुमार को महेश नागर का ड्राइवर बताया जा रहा है. महेश, फरीदाबाद से कांग्रेस विधायक का भाई बताया जा रहा है. साथ ही पता चला है कि महेश और अशोक एक ही गांव के हैं.


2008 में बीकानेर में फर्जी तरीके से जमीन खरीदी गई थी


एबीपी न्यूज ने बताया था कि 2008 में बीकानेर में फर्जी तरीके से जमीन खरीदी गई थी. इसके साथ ही 2010 में भारी मुनाफे के साथ ही जमीन बेच दी गई थी. ईडी ने इम मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इसके साथ ही जांच लगातार आगे बढ़ रही है. अब देखना यह है कि इस जांच में और क्या-क्या खुलासे हो सकते हैं.


देखें वीडियो :