नई दिल्लीः एबीपी न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है. हरियाणा के आईएएस अफसर और प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के घर के बाहर फिर से क्वॉरन्टीन नोटिस लगा दिया गया है. आज ही एबीपी न्यूज ने इस खबर का खुलासा किया था कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर विदेश यात्रा से लौटने के बावजूद क्वारंन्टीन नियमों का पालन नहीं कर रहे थे और लगातार लोगों से मिल रहे थे. इतना ही नहीं उनके घर के बाहर लगा क्वॉरन्टीन नोटिस भी गायब है.
एबीपी की खबर के असर से लगा नोटिस
दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव और हरियाणा के सीनियर मोस्ट ब्यूरोक्रेट राजेश खुल्लर विदेश यात्रा से लौटे हैं. कोरोना कानून के तहत उन्हें 14 दिन समाजिक दूरी बनाने को कहा गया है. इसका मतलब यह हुआ कि उन्हें किसी से 14 दिनों तक मिलना-जुलना नहीं था, जिससे कि अगर उनको संक्रमण हो तो उनसे किसी और को न हो फैले. इसी के मद्देनजर उनके घर के दरवाजे पर दूसरों को सावधान करने वाली नोटिस चस्पा किया गया था लेकिन उनके घर के बाहर ये नोटिस नहीं था. वहीं आज एबीपी न्यूज की खबर के बाद उनके घर के बाहर फिर से नोटिस लगवा दिया गया है.
बारिश की वजह से नोटिस फटने की दी गई दलील
एबीपी न्यूज ने इस खबर को दिखाते हुए सवाल किया था कि किस तरह ऐसे नोटिस को जा सकता है चाहे वह किसी भी वजह से हो. एक अधिकारी ने एबीपी न्यूज से कहा कि बारिश की वजह से शायद नोटिस हट गया होगा लेकिन एबीपी न्यूज ने ये सवाल उठाया कि तीन दिनों से इस नोटिस को दोबारा क्यों नहीं लगाया गया था. इस तरह लोगों को कैसे पता चलेगा कि आईएएस अधिकारी को क्वॉरन्टीन में रहने के लिए कहा गया है.
हरियाणा सरकार ने निकाली थी लिस्ट
हरियाणा सरकार ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें विदेश से आए ऐसे लोगों के नाम हैं जिन्हें 14 दिन की सामाजिक दूरी बनानी है. इस लिस्ट में हरियाणा के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर का भी नाम है. 641 लोगों की हरियाणा सरकार की लिस्ट में 194वें नंबर पर हरियाणा के प्रधानसचिव राजेश खुल्लर का नाम लिखा हुआ है. लिखा है कि उन्हें 21मार्च से 4 अप्रैल तक समाजिक दूरी बना कर रखना है. हालांकि उन्होंने नियमों की परवाह न करते हुए नोटिस का भी ध्यान नहीं दिया और राजेश खुल्लर के घर लोग खुलेआम आते जाते दिखे.
दोबारा लगा नोटिस
एबीपी न्यूज़ की टीम जब चंडीगढ़ के सेक्टर 16 में राजेश खुल्लर के बंगला नंबर 518 पर पहुंची तो क्वॉरन्टीन वाला नोटिस फटा मिला लेकिन आज जब चैनल ने खबर दिखाई तो आननफानन में राजेश खुल्लर के घर दोबारा नोटिस लगा दिया गया.