Jan Man Dhan e-Conclave LIVE Updates: सुशील मोदी ने कहा- कोरोना काल में देने होंगे रोजगार के नए अवसर, बुनियादी ढांचे में निवेश जरूरी
ABP News Jan Man Dhan e-Conclave LIVE Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कुल 34,83,236 करोड़ रुपये के खर्चे का बजट पेश किया. सरकार और उसके सहयोगियों ने जहां इस बजट को जनता को सराहा तो वहीं विपक्ष ने इसे देश को गुमराह करने वाला बजट करार दिया. इस बीच आज आपके पसंदीदा चैनल abp न्यूज़ पर दिनभर बजट का विश्लेषण किया जा रहा है. एबीपी न्यूज ने आज जन मन धन e-कॉनकलेव (JAN MAN DHAN e-Conclave) का आयोजन किया है. इस खास कार्यक्रम में पक्ष-विपक्ष और विशेषज्ञों से नए बजट में खूबियां और खामियों को समझने की कोशिश की जा रही है. लाइव अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
LIVE
![Jan Man Dhan e-Conclave LIVE Updates: सुशील मोदी ने कहा- कोरोना काल में देने होंगे रोजगार के नए अवसर, बुनियादी ढांचे में निवेश जरूरी Jan Man Dhan e-Conclave LIVE Updates: सुशील मोदी ने कहा- कोरोना काल में देने होंगे रोजगार के नए अवसर, बुनियादी ढांचे में निवेश जरूरी](https://cdn.abplive.com/LiveBlogImage/2021/02/68a3dc0eedaec693bf9f05f19a185cac.jpg)
Background
JAN MAN DHAN e-Conclave: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कुल 34,83,236 करोड़ रुपये के खर्चे का बजट पेश कर दिया है. सरकार और उसके सहयोगियों ने जहां इस बजट को जनता के लिए फायदेमंद बताया है, वहीं विपक्ष ने इसे खराब और देश को गुमराह करने वाला बजट करार दिया है. इस बीच आज आपने पसंदीदा चैनल abp न्यूज़ पर दिनभर बजट का विश्लेषण किया जा रहा है. एबीपी न्यूज ने आज जन मन धन e-कॉनकलेव (JAN MAN DHAN e-Conclave) का आयोजन किया है. इस खास कार्यक्रम में पक्ष-विपक्ष और विशेषज्ञों से नए बजट में खूबियां और खामियों को समझने की कोशिश होगी.
abp न्यूज़ के इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, जयंत सिन्हा, सुशील मोदी, संबित पात्रा, प्रह्लाद पटेल, धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत, अनुराग ठाकुर, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, मनीष तिवारी, गौरव वल्लभ, शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी, सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी समेत कई पक्ष-विपक्ष के कई नेता शामिल होंगे.
इनके अलावा शाम चार बजे ASSOCHAM के प्रेसिडेंट, रिन्यू पॉवर के चेयरमैन, हीरानंदानी ग्रुप के एमडी, आईसीआरए के प्रंसिपल इकॉनोमिस्ट, मोतिलाल ओसवाल ग्रुप के जेएमडी भी चर्चा में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें-
Budget 2021: जानिए दिल्ली में दो महीने से आंदोलन कर रहे किसानों को बजट में क्या मिला
Farmers Protest: सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने की किलेबंदी, सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)