Jan Man Dhan e-Conclave Live Updates: सीताराम येचुरी बोले- हम बजट बनाते तो सरकारी निवेश बढ़ाने और इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर फोकस होता
JAN MAN DHAN e-Conclave: एबीपी न्यूज ने आज जन मन धन e-कॉनकलेव का आयोजन किया है. इस खास कार्यक्रम में पक्ष-विपक्ष और विशेषज्ञों से नए बजट में खूबियां और खामियों को समझने की कोशिश होगी.
LIVE
Background
JAN MAN DHAN e-Conclave: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट संसद में पेश किया. सरकार का दावा है कि बजट में जो भी प्रावधान हुए हैं, वो देश को आगे ले जाने और देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने में काम आएंगे. बजट में आम आदमी को फिर से मायूसी हाथ लगी, लेकिन सरकार ने कई बड़े एलान भी किए. बजट जैसे मुश्किल विषय पर क्या हैं पक्ष-विपक्ष की राय, आम आदमी से लेकर खास तक, जानिए किसे क्या मिला औक किससे क्या छिना, एक-एक रूपये का हिसाब किताब जन-मन धन कॉन्कलेव में आज दिनभर एबीपी न्यूज़ पर जानिए.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में क्रिप्टोकरंसी, 5जी, किसानों से लेकर रक्षा तक कई बड़े ऐलान किए गए. इसके अलावा रेलवे के लिए भी सरकार ने पिटारा खोला है. वित्त मंत्री ने कहा कि 3 लाख में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएंगी. वहीं बजट में रेल मंत्रालय को 140367.13 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले वित्त वर्ष के संशोधित आंकड़ों की तुलना में 20,311 करोड़ रुपये ज्यादा है.
कार्यक्रम में कौन-कौन महमान होंगे शामिल?
कहां-कहां देख सकते हैं Budget e-Conclave
- लाइव टीवी: https://www.abplive.com/live-
tv - हिंदी वेबसाइट: https://www.abplive.com/
- अंग्रेजी वेबसाइट: https://news.abplive.com/
- हिंदी यूट्यूब:https://www.youtube.
com/channel/ UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w - अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/
abpnewstv
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको सर्वे से जुड़ी हर जानकारी देंगे.
- हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
- अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
- ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnews
- इंस्टाग्राम : instagram.com/abpnewstv
- शेयरचैट: sharechat.com/abpnews
यह भी पढ़ें-
Budget 2022-23: आम आदमी को कैसे मिलेगा बजट घोषणाओं का फायदा, IT और रियल स्टेट सेक्टर पर क्या बोले एक्सपर्ट्स?
Supreme Court: देखभाल की जा रही हो तो पत्नी आजीवन संपत्ति की पूर्ण रूप से मालकिन नहीं हो सकती
सीताराम येचुरी ने बजट को बताया 'अकाल बजट'
#ABPJanManDhan | सीपीआई नेता सीताराम येचुरी ने बजट को बताया 'अकाल बजट'
— ABP News (@ABPNews) February 2, 2022
LIVE देखें - https://t.co/Q3xQnzLmFA | @akhileshanandd
#BudgetSession2022 #BudgetOnABP #Budget pic.twitter.com/Qw4IjEKZ87
बजट में कुछ नहीं- येचुरी
सीताराम येचुरी ने कहा, "चार साल पहले आपने कह दिया था कि पांच ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बन जाएगी...2022 में आपके कह दिया कि किसानों की आमदनी दुगनी हो जाएगी. 2022 तो आ ही गया. बजट पेश हो गया और बजट में किया क्या किसानों के लिए? उल्टा." उन्होंने कहा कि मैंने बहुत बारीकी के साथ बजट को देखा पर कुछ नज़र नहीं आया, हो सकता है चश्में की पावर बदल लें हम, लेकिन इस बजट के अंदर कुछ नज़र तो नहीं आ रहा है.
येचुरी ने मनरेगा को लेकर कही ये बात
सीताराम येचुरी ने कहा कि हमने यूपीए के वक्त में भी ऐसे रास्ते बताए थे. इसलिए मनरेगा आया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मानी और मनरेगा आया. यहां पर आप कितना भी दवाब डालिए ये सरकार मानने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार मनमाने ढंग से चल रही है. उन्होने बजट को आर्थिक विषमता का विष करार दिया.
सीताराम येचुरी ने दिखाया ये रास्ता
सीताराम येचुरी ने कहा कि हम अगर ये बजट बनाते तो हमारा पूरा का पूरा फोकस ये रहता कि सरकारी निवेश बढ़ाओ और इंफ्रास्ट्रक्चर बनाओ, उससे लाखों की तादाद में नई नौकरियां पैदा होंगी. जब वेतन नौजवान के हाथ में आएगा तो वो जब खर्च करने लगेगा तो बंद कारखाने खुलने लगेंगे क्योंकि देश में मांग बढ़ेगी. ये था रास्ता.
क्रिप्टो पर टैक्स लगाने पर क्या बोले?
क्रिप्टो पर मनीष तिवारी ने कहा, "कानून आया नहीं और आपने टैक्स पहले लगा दिया." उन्होंने कहा कि कभी कभी वित्त मंत्रालय आनन फानन में ऐसा काम कर देता है जिसके ऊपर गहराई से सोच नहीं बनी होती और ये डिजिटल ऐसेट के ऊपर टैक्स लगाना एक ऐसा ही कदम है.