नई दिल्ली: भारत में हर साल 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाया जाता है. इस साल हम आजादी की 74वीं सालगिरह मना रहे हैं. हर साल इस खास मौके पर सबसे बड़ा कार्यक्रम दिल्ली के लाल किले में होता है. एबीपी न्यूज भी शहीदों की याद में 'झंडा ऊंचा रहे हमारा' नाम से खास कार्यक्रम का आयोजन करता है. इस बार बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर अजय देवगन और फिल्म 'भुज' के अन्य स्टार कास्ट ने 'झंडा ऊंचा रहे हमारा' कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं.


एबीपी न्यूज चैनल पर 'झंडा ऊंचा रहे हमारा' कार्यक्रम का टेलीकॉस्ट 14 अगस्त को शाम 8 बजे और 15 अगस्त को शाम 4 बजे होगा. एबीपी न्यूज इस साल भी शहीदों, शूरवीरों और उनके परिवारों का सलाम करने के लिए तत्पर है.


 



15 अगस्त का दिन हमें उन सभी जवानों के बलिदान की भी याद दिलाता है जो भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्त करने के लिए शहीद हो गए थे. 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों के शासन से स्वतंत्र घोषित किया गया और यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बन गया. 200 साल बाद इसी दिन भारत को अंग्रेजों के अत्याचारों से आजादी मिली थी. इसलिए ये दिन हर भारतीय के दिल में बहुत महत्व रखता है. 15 अगस्त का दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों और उनके बलिदान की भी याद दिलाता है. स्वतंत्रता दिवस लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करता है. हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत का हिस्सा होने पर गर्व महसूस करते हैं.


ये भी पढ़ें-


पेगासस जासूसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम वाद-विवाद के विरोधी नहीं, लेकिन इस पर चर्चा यहां होनी चाहिए


देशभर में NRC लागू करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं, गृह मंत्रालय ने संसद में दी जानकारी