एक्सप्लोरर
Advertisement
एग्जिट पोल: प्रियंका गांधी का जादू नहीं चला? पूर्वी यूपी में भी कांग्रेस को मिलेगी शून्य सीटें
नाव यात्रा ने मीडिया में चर्चा तो बटोरा लेकिन वोटो की गुल्लक में वोट नहीं पड़ते दिख रहे हैं. आखिरी दौर में वाराणसी समेत पूर्वांचल में प्रियंका गांधी ने धुंआधार रैलियां की इसके बावजूद एग्जिट पोल में कांग्रेस के लिए सुखद संदेश नहीं दिख रहा है.
नई दिल्ली: 23 मई 2019 को कहीं ढोल नगाड़े, कहीं पटाखे तो कहीं सन्नाटा दिखेगा. किस दल और नेता की झोली खुशियों से भरेगी, किसके हिस्से ग़म. कौन कितना सफल, किसका जादू चला कौन फेल? सभी का सही विश्लेषण 23 मई 2019 को होगा. लेकिन आज एबीपी न्यूज नीलसन ने जनता का मन टटोलकर सटीक एग्जिट पोल किया है. आंकड़ों से एक बात तो स्पष्ट है कि प्रियंका का जादू यूपी में नहीं चलता दिख रहा है.
पूर्वांचल के सीटों का अनुमान
इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने ऐन चुनाव से प्रियंका गांधी को सियासत में एंट्री कराई. प्रियंका महासचिव बनीं और पार्टी ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए पूर्वांचल की जिम्मेदारी सौंपी. एबीपी न्यूज नीलसन सर्वे के मुताबिक पूर्वांचल की 26 सीटों में से महागठबंधन को 18 सीटें, बीजेपी 8 सीटों पर सिमटती दिख रही है. लेकिन कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलती दिख रही है. जबकि वाराणसी, मिर्जापुर और कुशीनगर में प्रियंका गांधी ने रोड शो किया.
पूर्वांचल में किस पार्टी को कितनी सीटें
पूर्वांचल की 26 सीटों में से महागठबंधन को 18 सीटें, बीजेपी 8 सीटों पर सिमटती दिख रही है.
बीएसपी- 11 सीटें
एसपी- 07 सीटें
बीजेपी- 08 सीटें
कांग्रेस- 00
पश्चिमी यूपी में किस पार्टी को कितनी सीटें-
बीएसपी- 10 सीटें
एसपी- 09 सीटें
बीजेपी- 06 सीटें
आरएलडी- 02 सीटें
कांग्रेस- 00 देखते रहिए
अवध में किस पार्टी को कितनी सीटें
बीएसपी- 8 सीटें
एसपी- 6 सीटें
बीजेपी- 7 सीटें
कांग्रेस- 2
बुंदेलखंड में किस पार्टी को कितनी सीटें
गठबंधन को 3
बीजेपी को 1
एग्जिट पोल: यूपी में दल और दिल दोनों मिले
लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस महासचिव और पूर्वांचल की प्रभारी प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की खबरें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच कौतुहल का विषय बना रहा. लेकिन ऐन वक्त पर चुनाव ना लड़ने की खबर से कार्यकर्ताओं का जोश और आम जनता के बीच कांग्रेस की हवा थोड़ी ढीली पड़ गई. आंकड़े भी यही संकेत दे रहे हैं.
नाव यात्रा ने मीडिया में चर्चा तो बटोरा लेकिन वोटो की गुल्लक में वोट नहीं पड़ते दिख रहे हैं. आखिरी दौर में वाराणसी समेत पूर्वांचल में प्रियंका गांधी ने धुंआधार रैलियां की इसके बावजूद एग्जिट पोल में कांग्रेस के लिए सुखद संदेश नहीं दिख रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion