मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश में पिछले एक साल से सौदेबाजी की सरकार चल रही है. शिवराज सरकार के एक साल पूरे होने पर चर्चा के लिए हो रहे एबीपी न्यूज के 'शिखर सम्मेलन मध्य प्रदेश' कार्यक्रम में चर्चा के दौरान कमलनाथ ने ये बात कही. एबीपी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कमलनाथ ने कहा कि जनता ने 2018 में प्रदेश की बागडोर हमें सौंपी थी. इसमें सरकार बचाने की कोई बात ही नहीं थी. यदि कोई सौदा कर लेता है तो उसमें क्या कर सकते हैं. उन्होंने कहा, मैं जानता था कि दो महीने से हमारी सरकार गिराने के लिए सौदेबाजी चल रही है.


मैं मुख्यमंत्री था चाहता तो मैं भी सौदेबाजी कर सकता था लेकिन मैं नहीं चाहता था कि मध्य प्रदेश की गिनती सौदेबाजी की राजनीति में हो. ये हमारे प्रजातंत्र के लिए खतरे की बात है. मेरा सिद्धांत मध्य प्रदेश की पहचान को बनाए रखने को लेकर था.


उपचुनाव में हार पर ईवीएम पर खड़े किए सवाल 


उपचुनाव में हार के सवाल पर कमलनाथ ने कहा मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता. लेकिन मैं आज ये प्रश्न जरूर उठाऊंगा कि, ये कैसा उपचुनाव था. क्या अब हमारा मुकाबला ईवीएम से होगा. भाजपा को ईवीएम से चुनाव कराने की क्या जिद है. मैं कहता हूं कि, आप बैलेट पेपर से चुनाव कराइए और जीतिए. आम जनता में भी इस बात को लेकर शक है. आप आम जनता के वोट लूट रहे हैं. ये भाषण की राजनीति और कलाकारी की राजनीति ज्यादा समय नहीं चलने वाली. अमेरिका, यूरोप और जापान समेत दुनियाभर में बैलेट पेपर से चुनाव होते हैं तो फिर भारत में क्यों नहीं. मैं जनता हूं ईवीएम की शुरुआत हमारे समय में ही हुई थी.


मेरे पास कई बार लोग आए और उन्होंने मुझसे कहा कि, हम ईवीएम को फिक्स कर सकते हैं, लेकिन मैंने कहा कि मैं इस चक्कर में नहीं पड़ता. ऐसा करना मेरे सिद्धांतों के खिलाफ होता. मेरा स्पष्ट मानना है कि ये नतीजे चुनाव के नहीं है.


कमलनाथ ने कहा, भाजपा बहुत सोच समझकर ईवीएम को फिक्स करती है. ये 50-60 सीटें चुन लेते हैं और उन्हीं में ऐसा करते हैं. कमलनाथ ने सवाल किया कि आपको क्या तकलीफ है, क्या जिद है यदि आपको लगता है कि आप 300 सीट जीतने वाले हो तो आप बैलेट पेपर से चुनाव कराओ. पिछले सालों में ईवीएम में हैकिंग की कितनी रिपोर्ट्स आई हैं. सैटलाइट से या अलग अलग फ्रीक्वेंसी से ऐसा जरूर किया जा सकता है.


भविष्य में जब भी केंद्र में आपकी सरकार आएगी तो क्या आप ईवीएम खत्म कर देंगे इस सवाल पर उन्होंने कहा,  हमारा प्रश्न साधारण है अगर लोगों को शक है तो हमें इसे दूर करना चाहिए.


G-23 पर बोले कमलनाथ-कांग्रेस में सुधार लाना है सभी का लक्ष्य 


G-23 पर एबीपी से कमलनाथ ने कहा, 'ये लोग कांग्रेस में सुधार की बात कर रहे हैं. सभी से मेरे पुराने संबंध हैं. लगातार बातचीत होती है. उनका लक्ष्य कांग्रेस में सुधार लाने का है.' कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव पर कमलनाथ ने कहा, 'पार्टी का नया अध्यक्ष गांधी परिवार का हो या न हो. कोई भी हो सकता है. जून में इसका चुनाव होना है. राहुल गांधी जी ने अध्यक्ष बनने के लिए मना कर दिया है. इसमें मेरा व्यक्तिगत ओपिनियन नहीं है.'


यह भी पढ़ें 


कोरोना मामलों में उछाल जारी, 114 दिन बाद आए रिकॉर्ड 43 हजार नए केस, 24 घंटे में 25 लाख टीके लगे


उमा भारती ने कहा- अगला चुनाव आने तक कांग्रेस में सिर्फ राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी बचेंगे