ABP न्यूज़ सर्वे: बिहार में BJP-JDU-LJP की आंधी, 2014 से भी बड़ी जीत मिलने के आसार
ABP News-Nielsen Survey: 2014 में बिहार में बीजेपी ने 22, एलजेपी ने 6, आरएलएसपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यानि 40 सीटों में से एनडीए ने 31 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
ABP News-Nielsen Survey: लोकसभा चुनाव के लिए पहली वोट डलने में अब मात्र 9 दिन बच गए हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने जनता की नब्ज टटोलने के लिए नीलसन के साथ बिहार में सर्वे किया है. एबीपी न्यूज-नीलसन के सर्वे में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को बिहार में बड़ी कामयाबी मिलने जा रहे हैं. सर्वे के मुताबिक, बिहार में एनडीए को 40 में से 34 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाला यूपीए महज 6 सीटों पर ही सिमट कर रह जाएगा. बड़ी बात यह है कि कांग्रेस बिहार में अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी.
एनडीए को 34 सीटें- सर्वे
सर्वे के मुताबिक, अगर बिहार में आज चुनाव होते हैं तो एनडीए को मिलने वाली 34 सीटों में से बीजेपी को 16 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं, एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीयू को 12 और एलजेपी को 6 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है. राज्य में बीजेपी और जेडीयू 17-17 और एलजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
यूपीए को 6 सीटें- सर्वे
वहीं, सर्वे के मुताबिक अगर यूपीए के आंकड़ों की बात करें तो मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के खाते में 5 और आरएलएसपी को सिर्फ एक सीट मिलने की संभावना है. सर्वे में कांग्रेस एक भी सीट जीतती नहीं दिख रही है. राज्य में आरजेडी 20, कांग्रेस 9, वीआईपी और हम 3-3 और आरएलएसपी 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
ध्यान रहे की बिहार में एनडीए में बीजेपी, नीतीश कुमार की जेडीयू और रामविलास पासवान की एलजेपी शामिल हैं. वहीं, यूपीए में कांग्रेस, उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी, लालू प्रसाद यादव की आरजेडी और सीपीआई (एमएल) शामिल है.
साल 2014 में क्या रहे थे नतीजे
साल 2014 के नतीजों का जिक्र करें तो बिहार में बीजेपी ने 22, एलजेपी ने 6, आरएलएसपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यानि 40 सीटों में से एनडीए ने 31 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 2014 में जेडीयू एनडीए का हिस्सा नहीं थी और उसने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं आरजेडी ने चार, कांग्रेस ने दो और एनसीपी ने एक सीट जीती थी.
बिहार में कब-कब कहां-कहां हैं चुनाव?
बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर मतदान 7 चरणों में होगा. बिहार में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होगा. पहला चरण, 11 अप्रैल- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई दूसरा चरण, 18 अप्रैल- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका तीसरा चरण, 23 अप्रैल- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया चौथा चरण, 29 अप्रैल- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर पांचवां चरण, 6 मई- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर छठा चरण, 12 मई- वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज सातवां चरण, 19 मई- नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, जहानाबाद और काराकाट.कैसे हुआ सर्वे?
एबीपी न्यूज़ ने नीलसन के साथ 17 मार्च से 26 मार्च के बीच ये सर्वे किया है. सर्वे में बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर 10 हजार 212 लोगों से बात की गई है.
राज्य के नाम पर क्लिक करें और देखें सभी सीटों का सर्वे-
ABP न्यूज़ अबतक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब-हरियाणा, हिमाचल-उत्तराखंड-जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, झारखंड और राजस्थान सहित 13 राज्यों का सर्वे कर चुका है. इन 13 राज्यों में लोकसभा की 254 सीटें हैं.
यह भी पढ़ें-
कांग्रेस घोषणापत्र: देशद्रोह कानून की धारा 124ए और आपराधिक मानहानि का कानून होगा खत्म
भोपालः कमलनाथ ने RSS दफ्तर को फिर से सुरक्षा देने के निर्देश दिए, दिग्विजय ने उठाया था सवाल
वीडियो देखें-