चुनाव मतलब ABP न्यूज़: इस बार भी काउंटिंग डे के प्राइम टाइम में आपका चैनल रहा नंबर 1
टेलीविज़न रेटिंग एजेंसी बार्क के आंकड़ों के मुताबिक चुनाव के नतीजों वाले दिन सबसे अहम घंटों यानी काउंटिंग डे के प्राइम टाइम में सुबह 8 बजे से 11 बजे के बीच 26 फीसदी लोग ABP न्यूज़ देख रहे थे.
नई दिल्ली: ABP न्यूज़ पर दर्शकों ने एक बार फिर भरोसा जताया है. लोकसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन (23 मई) सबसे अहम घंटों में सुबह के 8 बजे से 11 बजे तक ABP न्यूज़ लगातार दर्शकों की पहली पसंद बना रहा. आपके अपने चैनल को नंबर वन बनाने के लिए हम अपने सभी दर्शकों का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं.
टेलीविज़न रेटिंग एजेंसी बार्क के आंकड़ों के मुताबिक चुनाव के नतीजों वाले दिन सबसे अहम घंटों यानी काउंटिंग डे के प्राइम टाइम में सुबह 8 बजे से 11 बजे के बीच 26 फीसदी लोग ABP न्यूज़ देख रहे थे, जबकि 25 फीसदी लोग आज तक, 10 फीसदी इंडिया टीवी, 10 फीसदी न्यूज़18 इंडिया और आठ फीसदी रिपब्लिक भारत चैनल देख रहे थे.
टीवी के साथ ABP न्यूज़ ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी सटीक इलेक्शन कवरेज अपने दर्शकों और पाठकों तक पहुंचाया. नतीजों के दिन जहां वेबसाइट पर रिकॉर्ड ट्रैफिक रहा, वहीं ट्विटर पर भी ABP न्यूज़ का हैशटैग #ABPResults लगातार कई घंटों तक टॉप ट्रेंड में बना रहा था.
पूरे इलेक्शन कवरेज के दौरान आपके चैनल ABP न्यूज़ ने लाइव रिपोर्टिंग के साथ शानदार कवरेज और विश्लेषण के साथ तार्किक बहस भी दिखाई. दर्शकों ने पूरे इलेक्शन कवरेज को जमकर सराहा. हम एक बार फिर आपके चैनल ABP न्यूज़ को नंबर वन बनाने के लिए दर्शकों का धन्यवाद करते हैं.
वेबसाइट्स चुनाव नतीजों के वक्त एबीपी न्यूज़ की सभी वेबसाइट्स पर भारी ट्रैफिक रहा. पहले रुझान आने के साथ ही पाठक/दर्शक वेबसाइट्स पर तेज़ी से आने लगे. इसी दौरान एक वक्त ऐसा भा रहा जब एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट्स पर रियल टाइम चार लाख से भी ज्यादा लोग खबरें देख और पढ़ रहे थे.
ABP LIVE APP वेबसाइट्स के अलावा ABP न्यूज़ के एप्लिकेशन (ABP LIVE) पर भी रिकॉर्ड ट्रैफिक आया. नतीजों के दिन प्लेस्टोर पर एबीपी न्यूज़ का एप दिनभर ट्रेंड करता रहा. चुनावी नतीजों के दिन 23 मई को ही ABP LIVE एप को 15 लाख से भी ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया. एबीपी न्यूज़ के एप पर दिन की शुरुआत के साथ ही बड़ी संख्या में लोग थे, और इस तरह यहां भी 4 लाख से ज्यादा लोग लाइव जुड़े रहे.
यू-ट्यूब यूट्यूब पर सुबह से ही एबीपी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर भारी ट्रैफिक रहा. एबीपी न्यूज़ के आस पास कोई भी नहीं था. आज तक के यूट्यूब चैनल से एबीपी न्यूज़ 5 लाख के अंतर से आगे था. काउंटिंग के प्राइम टाइम पर एबीपी न्यूज़ चैनल पर 9 लाख लोग लाइव जुड़े रहे.
गूगल सर्च 23 मई को गूगल सर्च में भी एबीपी न्यूज़ की टक्कर में कोई नहीं था. चुनाव नतीजों को देखने के लिए लोगों की पहली पसंद एबीपी न्यूज़ था और इसी का नतीजा रहा कि गूगल सर्च में एबीपी न्यूज़ अपने प्रतिद्विंयों से दोगुना ज़्यादा सर्च किया गया. नतीजों के दिन एबीपी न्यूज़ को 2 मिलियन यानि करीब 20 लाख से ज्यादा बार सर्च किया गया.