तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले ABP न्यूज़ का ओपिनियन पोल जल्द
कश्मीर में 370 हटाने का असर क्या चुनावी राज्यों में दिखेगा? क्या बेरोजगारी बनेगी मुद्दा या राम मंदिर की बहेगी हवा? क्या कांग्रेस कर पाएगी कमाल या बीजेपी का जारी रहेगा धमाल? चुनाव से पहले अपने ओपिनियन पोल में आपका चैनल एबीपी न्यूज़ इन सारे सवालों का जवाब जल्द लेकर आने वाला है.
नई दिल्ली: देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने हैं. महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड तीनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ अपने पाठकों और दर्शकों के लिए तीनों राज्यों का ओपिनियन पोल लेकर आने वाला है.
कश्मीर में 370 हटाने का असर क्या चुनावी राज्यों में दिखेगा? क्या बेरोजगारी बनेगी मुद्दा या राम मंदिर की बहेगी हवा? क्या कांग्रेस कर पाएगी कमाल या बीजेपी का जारी रहेगा धमाल? चुनाव से पहले अपने ओपिनियन पोल में आपका चैनल एबीपी न्यूज़ इन सारे सवालों का जवाब जल्द लेकर आने वाला है.
कहां-कहां देख सकते हैं ओपिनियन पोल?
टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के साथ-साथ ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी आप ओपिनियन पोल की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ ओपिनियन पोल पर लिखी गई स्टोरी भी पढ़ सकते हैं.
महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड तीनों ही राज्यों में बीजेपी का कब्जा
साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड तीनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी थी. महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से बीजेपी को 122 सीटें मिली थीं. शिवसेना के साथ गठबंधन के बाद बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनाई थी. वहीं हरियाणा की 90 सीटों में से बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके बाद मनोहर लाल खट्टर को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया था. वहीं झारखंड में विधानसभा की 81 सीटों में से बीजेपी को 37 पर जीत मिली थी, जिसके बाद रघुबर दास राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.