कोलाकात: पश्चिम बंगाल को लेकर एबीपी न्यूज़ के ओपिनियन पोल पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जितनी सीट दिखाई गई हैं उससे तिगुनी सीटें मिलेंगी. पुरुलिया में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मीडिया कहे कि टीएमसी को कम सीटें मिलेंगी तो समझ लीजिए चार गुना ज्यादा सीटें मिलेंगी. अखबार और टीवी पर भरोसा मत कीजिए.


क्या कहता है एबीपी न्यूज़ का ओपिनियन पोल?


एबीपी न्यूज़ ने पश्चिम बंगाल को लेकर सोमवार को ओपिनियन पोल दिखाया था. इसके मुताबिक, राज्य में एक बार फिर ममता बनर्जी की सरकार बनती दिख रही है. सीटों के हिसाब से कुछ नुकसान जरूर हो रहा है. ओपिनियन पोल के मुताबिक, सत्तारूढ़ टीएमसी को 154-162 सीटें मिल सकती हैं. बंगाल में विधानसभा की कुल 294 सीटे हैं. बहुमत के लिए 148 सीटें चाहिए. पिछले विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 203 सीटें मिली थीं.


ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी को 98-106 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस और लेफ्ट के गठबंधन के खाते में 26-34 और अन्य के खाते में दो से छह सीटें जा सकती हैं. वोट शेयर के आंकड़ों में टीएमसी के खाते में 43 फीसदी, बीजेपी के हिस्से 37.50 फीसदी, कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन को 12 फीसदी और अन्य के खाते में 7.5 फीसदी वोट जा सकते हैं.


ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना


पुरुलिया में बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने उसे 'जहरीले सांपों' से भी ज्यादा खतरनाक बता दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कह दिया कि बीजेपी नक्सलियों से भी खतरनाक है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह इनकम टैक्स का डर दिखाती है, क्योंकि इनकम टैक्स हमारे हाथ में नहीं है. बीजेपी के डराने से सब सिर झुका लेंगे, सच को झूठ और झूठ को सच मान लेंगे तो अब ऐसा नहीं चलेगा.


पीएम मोदी 23 जनवरी को जाएंगे कोलकाता, नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन