ABP Shikhar Sammelan Live: सुखबीर बादल बोले- नवजोत सिद्धू मिसगाइडेड मिसाइल, केन्द्र के चलते देश में अस्थिरता का माहौल

ABP News Punjab Shikhar Sammelan Live: 'पंजाब शिखर सम्मेलन’ एबीपी न्यूज़ पर जारी है और इसमें अब पंजाब के सीएम चन्नी से लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आ चुके हैं. सभी नेताओं ने अपनी बात रखी.

एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क Last Updated: 04 Oct 2021 07:32 PM
सुखबीर बादल बोले- क्षेत्रीय पार्टी इकट्ठा हो जाए ये देश के लिए अच्छा

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टी इकट्ठा हो जाए यह देश के लिए अच्छा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टी को एक-एक वोट के लिए मेहनत करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि हमें 24 घंटे फ्रंट से सामना करना पड़ता है.  


सुखबीर बादल बोले- आप करती है अपने ही नेता भगवंत मान की बेइज्जती

शिरोमणि अकाली दल चीफ सुखबीर बादल ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने ही नेता भगवंत मान का बेइज्जती करते हैं. उन्होंने कहा कि आप भगवंत मान के सामने कहती है कि हम सीएम के लिए बड़ा चेहरा देंगे. एसएडी चीफ ने अपने पिता के बारे में कहा कि वह दिल से यह चाहते हैं कि प्रकाश सिंह बादल चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि प्रकाश सिंह बादल एक एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन की तरह हैं. चुनाव लड़ने के सवाल पर सुखबीर बादल ने कहा कि ये हमने उनके ऊपर ही छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि आज वह जो कुछ भी है वे अपने पिता प्रकाश सिंह बादल की वजह से ही हैं.         

अकाली दल चीफ ने कहा- हमारी पार्टी ही किसानों की पार्टी है

सुखबीर बादल ने कहा कि ये पार्टी ही किसानों की है, और किसान हमारी जान है. उन्होंने कहा कि आप सीटें न गिनें बल्कि पर्सेंटेज ऑफ वो गिनें. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अब कांग्रेस का विभाजन हो जाएगा और एक कैप्टन की पार्टी बन जाएगी जबकि दूसरी चन्नी साहब की हो जाएगी. सुखबीर बादल ने कहा कि नवजोत सिद्धू मिसगाइडेड मिसाइल हैं. उन्होंने  कहा कि एक आदमी जिसकी इगो इतनी बड़ी है, वो कभी भी पार्टी का नेतृत्व नहीं कर सकता है.

सुखबीर बादल ने कहा- कृषि कानूनों पर हमारी सलाह को नजरअंदाज किया गया

सुखबीर बादल ने कहा कि नए कृषि कानूनों को लेकर हम सभी किसान यूनियन से मिले थे. लेकिन अचानक सरकार एजेंडा में लेकर आ गई थी. एसएडी चीफ ने कहा कि उन्होंने जेपी नड्डा से कहा था कि जब तक इस पर सहमति नहीं बनती है तब तक संसद में तीनों कृषि कानूनों को लेकर न आएं, लेकिन वे लेकर आए. उन्होंने कहा कि जब बीजपी ने हमारी अनदेखी कि तो उसके बाद हटने के अलावा हमारे पास कोई और चारा नहीं था.

सुखबीर बादल ने कहा- केन्द्र सरकार नहीं करना चाहती मसले का हल

शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में कहा कि देश में किसान विरोधी माहौल है और अशांति है और यह सारा कुछ केन्द्र सरकार की वजह से हैं. उन्होंने कहा कि आज किसानों की जान की कीमत लग रही है. केन्द्र सरकार इस मसले का हल नहीं निकालना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि सहयोगी को सहयोगी नहीं समझा गया, इसलिए सभी सहयोगी धीरे-धीरे साथ छोड़कर चले गए.

सतपाल जैन ने कहा- हमारे चलते अकाली तक को नहीं मिली सजा, उसकी दूसरी वजह

बीजेपी के पूर्व सांसद सतपाल जैन ने कहा कि जब साल 2014 में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी पूर्ण बहुमत लेकर आई तो किसी ने नहीं सोचा था. हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने के बारे में किसी विरोधी ने नहीं कहा था. लेकिन हमने सरकार बनाई. साल 2019 के चुनाव में और ज्यादा सीटों के साथ वापसी की. बीजेपी के पूर्व सांसद ने कहा कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं और बीजेपी सभी सीटों पर उम्मीदवारों को उतारकर जीतेगी. उन्होंने कहा कि अकाली दल को हमारे साथ रहने की सजा नहीं मिली है बल्कि अपने कारणों के चलते ये भुगतना पड़ रहा है.

बीजेपी के पूर्व सांसद सतपाल जैन ने कहा- पंजाब में अकेले लड़कर बीजेपी बनाएगी सरकार

बीजेपी के पंजाब से पूर्व सांसद सतपाल जैन ने एबीपी न्यूज़ शिखर सम्मेलन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने फैसला किया है कि वह चुनाव अकेले लड़ेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव फरवरी में होने हैं और भारतीय जनता पार्टी अच्छे बहुमत के साथ पंजाब में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि जब पार्टी की तरफ से नए सीएम बनेगा तो उन्हें भी वैसे ही बधाई दूंगा जैसे कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी को दी है.

बीएसपी नेता जसवीर सिंह गारही बोले- बीएसपी सभी धर्मों को साथ लेकर चलती है

बीएसपी नेता और पंजाब बीएसपी प्रदेशाध्यक्ष जसवीर सिंह गारही ने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब में 42 वर्ष राज किया जबकि अकाली दल ने 20-22 साल राज किया. जबकि 10 साल राष्ट्रपति शासन भी रहा. उन्होंने कहा कि डेमोग्राफी की बात की जाए तो 35 फीसदी एससी, और 35 फीसदी से ज्यादा ओसीबी समुदाय के लोग हैं. ये 70 फीसदी किसी पार्टी के एजेंडे में नहीं है. जसवीर सिह ने कहा कि बीएसपी सभी धर्मों को साथ लेकर चलती है. उन्होंने कहा कि पंजाब की जरूरत है शिक्षा, सेहत और रोजगार. लेकिन, पंजाब में ग्राउंड वाटर नीचे जा रहा है. प्राइमरी एजुकेशन का हाल बुरा है.

आप नेता जरनैल सिंह ने कहा- आम आदमी पार्टी ने कहा था काम किया हो तो वोट देना

आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह ने एबीपी शिखर सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में आप ऐसी पहली पार्टी है, जिसने कहा कि काम किया हो तो वोट देना. जबकि, दूसरी तरफ बीएसपी नेता जसवीर सिंह गारही ने कहा कि कोई भी पार्टी जाति और धर्म के आधार पर नहीं चल सकती है. उन्होंने कहा कि बीएसपी सभी धर्मों को साथ लेकर चलती है.

अकाली नेता एनके शर्मा ने कहा- 'आप' पंजाब में कर रही झूठे वादे

एनके शर्मा ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी हर राज्य में जाते हैं और कहते हैं कि 300 यूनिट माफ कर देंगे. उन्होंने कहा कि दल्ली में वे ये दिखा दें कि उन्होंने 300 यूनिट माफ किए हों. अकाली नेता ने कहा कि आप पंजाब में वादा कर रही है कि 17 हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे. दिल्ली का बजट पंजाब से ज्यादा है और खर्च कम है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ये बता दें कि दिल्ली में 1700 मोहल्ला क्लीनिक बना दिए क्या.

अकाली नेता एनके शर्मा बोले- पंजाब में गलतफहमी पैदा कर कांग्रेस ने बनाई सरकार

अकाली नेता एनके शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने पिछली सरकार पंजाब में गलफहमी पैदा कर बनाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से नौकरी समेत बड़े बड़े दावे किए गए, लेकिन भ्रष्टाचार के अलावा पिछले साढ़े चार सालों में कुछ नहीं किया. और अब वे लड़ाई कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अमरिंदर सिंह की साख खत्म हो गई तो इन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बना दिया.

राजकुमार वेरका ने कहा- कुछ लोग गलतफहमी पाल रहे हैं, कांग्रेस का कुछ नहीं बिगड़ेगा

पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता राजकुमार वेरका से जब पूछा गया कि आपकी पार्टी में ही दंगल है तो फिर पंजाब में कैसे मंगल होगा, इसके जबाव में एबीपी शिखर सम्मेलन में उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्समेन जब भी किसी दूसरी टीम से लड़ता है तो पहले अपनी टीम में ही लड़ता है. वेरका ने कहा कि कुछ लोग गलतफहमी पाल रहे हैं कांग्रेस पार्टी बिखड़ जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला है.

अकाली दल नेता दलजीत सिंह चीमा बोले- किसानों के लिए जो हमने किया और कितने दलों ने किया?

शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब में जब किसानी और वसूल की बात आई अकाली दल ने हमेशा किसानों के लिए स्टैंड लिया. उन्होंने कहा कि सबका अपना-अपना ओपिनियन हो सकता है. लेकिन जो हमने किया देश के और कितने दलों ने किया? उन्होंने कहा कि संसद के अंदर इसके खिलाफ वोट किसने डाले, इसका सबसे पहले विरोध किसने किया. चीमा ने कहा कि 25 साल से हम एनडीए के सहयोगी थे. हम उससे बाहर आए.

बलविंदर सिंह राजेवाल बोले- हम शांत हैं लेकिन ये लोग उकसा रहे हैं

किसान नेता बलविंदर सिंह राजेवाल ने एबीपी न्यूज़ शिखर सम्मेलन में कहा कि चार किसान शहीद हो गए जबकि दस जख्मी हो गए. बलविंदर सिंह राजेवाल कहा कि यह उनकी मानसिकता थी. उन्होंने कहा कि जैसे कल हरियाणा के सीएम की एक वीडियो वायरल हुई जिसमें वे उकसा रहे हैं कि इन लोगों का लठ से मुकाबला करो. इससे क्या होगा, छह महीने के लिए जेल चले जाओगे और उसके बाद बड़े नेता बन जाओगे.

किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल बोले- लखीपुर में जो कुछ हुआ वह सत्ता के लोगों की मानसिकता

पंजाब किसान नेता बलविंदर सिंह कहा कि हम पूरे धैर्य के साथ बैठे हैं. एबीपी शिखर सम्मेलन  में उन्होंने कहा किसान आंदोलन की एक ही खूबी है कि यह शांतिपूर्ण है और शांतिपूर्ण था और शांतिपूर्ण रहेगा. उन्होंने कहा कि जो लखीमपुर में हुआ वह सत्ता के लोगों की मानसिकता थी. दो दिन पहले एमओएस भारत में हैं, उन्होंने एक ऑडियो जारी कर हमें धमकाया था. इसमें उन्होंने कहा था कि अगर हिम्मत है तो घेर लो.  हम तो शांतिपूर्वक हैलीपैड पर बैठे थे.    

आप विधायक बलजिंदर कौर ने कहा- अकाली दल ने दो चीजों का किया नुकसान- ये हैं धर्म और किसान

आप विधायक बलजिंदर कौर ने कहा कि अगर अकाली दल ने राजनीति की है तो उसने दो चीजों को नुकसान कराया है. वो हैं- धर्म और किसान. उन्होंने कहा कि हमारे किसानों की फसल का सबसे ज्यादा 1997 में हुआ था. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने हमारे किसानों के साथ बैठने की हिम्मत की तो वह दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल ने की है. उन्होंने कहा कि हरसिमरत कौर को जब पता चला कि किसान उन्हें नहीं आने देंगे उसके बाद उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा दिया था.

बलजिंदर कौर ने कहा- केन्द्र, अकाली और कांग्रेस से किसानों की नाराजगी वाजिब

आप विधायक बलजिंदर कौर ने कहा कि हम किसानों के बच्चे हैं, हम कोई उनसे अलग नहीं हैं. बात अगर उनकी नाराजगी केन्द्र और अकाली और कांग्रेस से है तो यह है क्योंकि बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. उनमें से कई शहीद हो चुके हैं. इसका श्रेय केन्द्र से लेकर कांग्रेस और अकाली को जाता है. क्योंकि आप सत्ता में नहीं रही है. जबकि हरजिंदर कौर ने कहा कि हमारी पार्टी ही किसान की पार्टी है.

हरजिंदर कौर ने कहा- पंजाब में स्थिरता के लिए अकाली दल का आना जरूरी

हरजिंदर कौर ने कहा कि मैं जनवरी से एसजीपीसी से मेंबर हूं और जनरल कैटगरी से हूं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमें नवाजा है. उन्होंने कहा कि अभी एसजीपीसी के जागीर कौर लीड कर रही हैं. राज्य के अंदर जो डेमोक्रेसी की बुरी हालत हो चुकी है, ऐसे में पंजाब में स्थिरता और महिलाओं के प्रमोशन के लिए अकाली दल का आना जरूरी है.

हरजिंदर कौर ने कहा- महिलाओं की भागीदारी सबसे पहले नेशनल पार्टियां करे सुनिश्चित

एसजीपीसी मेंबर और फॉर्मर चंडीगढ़ मेयर हरजिंदर कौर ने कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि स्थाई सरकार कौन सी पार्टी देनेवाली है. उन्होंने कहा कि जहां तक महिलाओं की भागीदारी की बात है तो सबसे पहले नेशनल पार्टियों को सुनिश्चित करना है, उसके बाद क्षेत्रीय पार्टियों को तो देना ही पड़ेगा.

बलजिंदर कौर ने कहा- हर पार्टी के अंदर नेताओं ने छोड़ा साथ

आप विधायक हरजिंदर कौर ने कहा कि सिर्फ आम आदमी पार्टी के अंदर ही नेता नहीं छोड़कर जा रहे हैं, बल्कि अन्य पार्टियों का भी कुछ ऐसा ही हाल है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सबसे पुरानी पार्टी है, लेकिन उन्हें भी सीएम तक बदलना पड़ गया. उन्होंने कहा कि इसके मुकाबले आप आदमी पार्टी को काफी नहई पार्टी है. बलजिंदर कौर ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने अगर यह वादा किया है कि सीएम फेस का एलान किया जाएगा, तो हम जरूर उसका एलान करेंगे.

आप विधायक बलजिंदर कौर ने कहा- पंजाब में हर सरकार में महिलाओं की भूमिका की अनदेखी की गई

पंजाब की राजनीति में महिलाएं कहां पर हैं, वे क्या सोचती हैं. इस साल के जवाब में एसजीपी मेंबर और चंडीगढ़ की फॉर्मर मेयर हरजिंदर कौर ने कहा कि ऐसे बहुत चेहरे हैं, जिन्होंने प्रतिनिधित्व किया है और आगे भी जमीन से जुड़ी महिलाएं हैं जो चुनाव में दिखेंगी. तो वहीं आम आदमी पार्टी की विधायक बलजिंदर कौर ने कहा कि इस बार का चुनाव सीएम फेस पर लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी किसे सीएम चेहरा बनाती है ये टाइम बताएगा. लेकिन, जिस तरीके से महिलाओं की भूमिका राजनीति में होनी चाहिए थी हर सरकार में महिलाओं की अनदेखी की गई.

सियासत को लेकर नहीं सोचा- हिमांशी खुराना

एबीपी शिखर सम्मेलन में पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना ने शिरकत की. उन्होंने बिग बॉस 13 को लेकर कहा कि इस सीजन को लोगों ने बहुत प्यार दिया. मुझे बहुत पसंद किया.'' उन्होंने सियासत को लेकर कहा,'' मैं कोई राजनेता नहीं तो अभी नहीं पता कि किस पार्टी के साथ जाना चाहिए, लेकिन मैं इतना कहूंगी कि राजनेताओं को एक्टिंग करनी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि इनसे ज्यादा हम किसानों से लेकर कई अन्य मुद्दों पर बोलते हैं. राजनेताओं का रोल हम अदा कर रहे हैं. जो राजनेताओं को करना चाहिए वो अभिनेताओं को करना पड़ रहा है''

हरीश रावत ने कहा पार्टी में कोई झगड़ा नहीं

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एबीपी शिखर सम्मेलन में पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान को लेकर कहा कि पार्टियों में ऐसे क्षण आते हैं. जल्द समाधान निकलेगा. लोग लगातार बात कर रहे हैं. कुछ समय लग रहा है लेकिन हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे.''उन्होंने आगे कहा, '' अपनी बात कहना और पार्टी ने जो फैसला लिया उसको स्वीकार करना दोनों लोकतांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा है. सभी लोग पार्टी के फैसले से सहमत हैं इसलिए ऐसा कहना कि झगड़ा है, सही बात नहीं.''

पंजाब में अकाली दल ने विकास किया है- हरसिमरत कौर

हरसिमरत कौर ने कहा कि हमने बीएसपी से मजबूरी में गठबंधन नहीं किया है. पंजाब में अकाली दल ने विकास किया है. इसलिए इस बार सरकार अकाली दल की बनेगी. पंजाब में अमरिंदर सिंह पांच सालों से किसानों की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. ऐसा ही चन्नी कर रहे हैं. वह पीएम से मिले फोटो क्लिक कराया और कह दिया कि कृषि कानूनों पर बात हुई. 

पंजाब में एक मुख्यमंत्री अपना डीजीपी नहीं चुन सकता- हरसिमरत कौर

हरसिमरत कौर ने कहा कि आज पंजाब में एक मुख्यमंत्री अपना डीजीपी अपना एजी नहीं चुन सकता. अगर कांग्रेस ने चन्नी को सीएम बनाया है तो उन्हें पावर भी तो दें. वो काम नहीं कर रहे हैं, हर दिन दिल्ली जा रहे हैं. कांग्रेस ने पंजाबियों और राज्य का मजाक उड़ाया है. कांग्रेस अपने वादे पूरे नहीं कर रही. 

कृषि कानूनों के वक्त विदेश में थे राहुल- हरसिमरत

हरसिमरत कौर ने कहा कि मैंने किसानों के मुद्दे पर कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. सुखबीर सिंह बादल जी ने सरकार को पत्र लिखे. लेकिन राहुल गांधी ने क्या किया. जब देश में कृषि कानूनों का विरोध हो रहा था तो वह विदेश भाग गए. हमारी पार्टी ने संसद के दोनों सदनों में बिल का विरोध किया. मेरे इस्तीफे के बाद ही देश में ये बड़ा मुद्दा बना.

इस बार पंजाब से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा- हरसिमरत कौर

हरसिमरत कौर ने कहा कि कांग्रेस नेता तीन महीनों के लिए मुख्यमंत्री के पद के लिए लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने अपने पूरे कार्यकाल में राज्य में कोई काम नहीं किया और न ही अपने वादों को पूरा किया है. कांग्रेस में सिर्फ कुर्सी का खेल चल रहा है. इस बार पंजाब से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा. 

सिद्धू जहां जाते हैं, वहां ड्रामा करते हैं- हरसिमरत कौर

शिरोमणी अकाली दल की वरिष्ठ नेता हरसिमरत कौर ने कहा है कि हमारी लड़ाई कांग्रेस के खिलाफ नहीं है. कांग्रेस तो खुद ही लड़ रही है. हमारी लड़ाई कांग्रेस की नाकामियों के खिलाफ है. हरसिमरत कौर ने कहा है कि सिद्धू जहां जाते हैं, वहां ड्रामा करते हैं. आप सिद्धू नहीं किसी ढंग के आदमी की बात करो. सिद्धू ने राज्य के लिए कुछ नहीं किया.

कांग्रेस और आप में वार-पलटवार

कांग्रेस नेता अमरिंदर राजा ने कहा कि झगड़ा सुलझा नहीं है तो सुलझ जाएगा. सिद्धू प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे या नहीं, वह उनपर निर्भर करता है. एक परिवार में अनबन होती रहती है. हमारी सरकार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ आएगी. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि कांग्रेस अपने वादे ही पूरे नहीं कर पाई. इसपर कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने अपने वादे पूरे किए हैं. क्या आम आदमी पार्टी ने अपने वादे पूरे किए हैं, जो उन्होंने दिल्ली की जनता से किए थे.

शिखर सम्मेलन में मनीष सिसोदिया ने कही बड़ी बात

शिखर सम्मेलन में मनीष सिसोदिया ने कहा, ''हमारे कुछ साथी ज्यादा महत्वाकांक्षाओं के चलते छोड़ कर चले गए. लेकिन अब वो पछता भी रहे होंगे कि आम आदमी पार्टी की जगह ऐसी पार्टी में चले गए कि जहां पार्टी कम और तमाशा ज्यादा है.'' उन्होंने कहा कि डर उसे लगता है जो काम ना करता हो.

दिल्ली की तरह की पंजाब में अच्छे स्कूल दिलाएगी आप- मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा, ''काश पंजाब में बिजली सस्ती हो गयी होती, काश वहां के सरकारी स्कूल दिल्ली के स्कूल जैसे हो जाते. बच्चे सर्वे में नहीं पढ़ते हैं बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं. आम आदमी पार्टी दिल्ली की तरह की पंजाब में अच्छे स्कूल और सस्ती बिजली दिलाएगी. लोग वोट भी इन्हीं मुद्दों पर देते हैं, लोग इस बार आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने जा रहे हैं. कैप्टन साहब ने रोजगार के कार्ड बांटे लेकिन रोजगार नहीं दिया, हम कैप्टन साहब के कार्ड पर ही रोजगार देंगे.''

मैं दिल्ली का डिप्टी सीएम हूं और खुश हूं- मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने खुद के सीएम चेहरा बनाए जाने के सवाल के जवाब में कहा कि मैं दिल्ली का डिप्टी सीएम हूं और शिक्षा मंत्री हूं, आपको यह अच्छा नहीं लग रहा है. मैं जहां हूं वहां खुश हूं. मैं चाहता हूं कि जैसा काम दिल्ली की शिक्षा में हुआ है वैसा पंजाब में भी हो. पंजाब में तमाशा ना हो जैसा अभी तक कांग्रेस और अकाली दल ने किया. हमारे साथी छोड़ कर गए लेकिन हमने अपने वादों को पूरा किया.

मनीष सिसोदिया ने कहा- पंजाब के लिए हम चेहरा जल्द तय करेंगे

मनीष सिसोदिया ने कहा, "हम चेहरा भी तय करेंगे और बताएंगे. हम ऐसा चेहरा देंगे जिस पर पंजाब की जनता गर्व करेगी. पंजाब की जनता कहेगी कि एक काम करने वाली सरकार और गर्व करने वाला मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी ने दिया है. लेकिन टीवी प्रोग्राम्स में मुख्यमंत्री तय नहीं होंगे वो पार्टी की मीटिंग में होंगे.''

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीधे सवाल

पंजाब शिखर सम्मेलन में दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम और अरविंद केजरीवाल के राइट हैंड मनीष सिसोदिया जुड़े हैं. पंजाब की राजनीति पर उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग चाहते हैं कि पंजाब खड़ा हो और विकास करे लेकिन अकालियों और कांग्रेस ने पंजाब को तमाशा बन गया है. आम पंजाबी इस तमाशे से बाहर निकलना चाहते हैं और यह काम आम आदमी पार्टी कर सकती है.

हम पंजाब में दिल्ली का मॉडल क्यों नहीं रख सकते?- मान

भगवंत मान ने कहा कि अगर 2014 में मोदी जी देश में गुजरात मॉडल रख सकते हैं तो हम पंजाब में दिल्ली का मॉडल क्यों नहीं रख सकते. ट्रंप की पत्नी ने दिल्ली में दिल्ली सरकार का स्कूल देखा, गुजरात का स्कूल नहीं. मान ने आगे कहा कि सुखबीर बादल मेरी चुनावी तस्वीर देखकर हंसते हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद रोएंगे. 

हम पंजाब में दिल्ली का मॉडल क्यों नहीं रख सकते?- मान

भगवंत मान ने कहा कि अगर 2014 में मोदी जी देश में गुजरात मॉडल रख सकते हैं तो हम पंजाब में दिल्ली का मॉडल क्यों नहीं रख सकते. ट्रंप की पत्नी ने दिल्ली में दिल्ली सरकार का स्कूल देखा, गुजरात का स्कूल नहीं. मान ने आगे कहा कि सुखबीर बादल मेरी चुनावी तस्वीर देखकर हंसते हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद रोएंगे. 

आम आदमी पार्टी किसी पार्टी से नहीं बल्कि देश की जनता से मिली हुई है- भगवंत मान

भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस का मैनिफेस्टो 129 पेज का था. उन्होंने तो 29 पेज के वादे भी पूरे नहीं किए. चेहरा बदलने से नुकसान की भरपाई नहीं होगी. आम आदमी पार्टी ने बखूबी विपक्ष का रोल अदा किया है. आम आदमी पार्टी किसी पार्टी से नहीं बल्कि देश की जनता से मिली हुई है. देश की राजधानी में भी कांग्रेस अपनी जमीन नहीं बचा पाई. 

अब तो सरकार ने उन्हें कुचलना भी शुरू कर दिया- भगवंत मान

भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस के पास अब काम करने का वक्त नहीं बचा है. वह कैसे अपने वादों को पूरा करेगी. बीजेपी पर निशाना साधते हुए मान ने कहा कि किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है. वह एक साल से बॉर्डर पर बैठे हुए हैं. अब तो सरकार ने उन्हें कुचलना भी शुरू कर दिया है. 

रेल के डिब्बों में लूट मच रही है और आप इंजन बदल रहे हैं, कांग्रेस पर भगवंत

भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी हैलिकॉप्टर में उड़ रहे नेताओं को धरती पर लेकर आई है. लोगों ने महलों में बैठकर साढ़े चार साल बिता दिए और अब कह रहे हैं कि हम सारे वादे पूरे करेंगे. कांग्रेस पर हमला करते हुए भगवंत मान ने कहा कि रेल के डिब्बों में लूट मच रही है और आप इंजन बदल रहे हैं. कांग्रेस के वादे कहां गए? 

सीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा, ये फैसला पार्टी करेगी- भगवंत मान

आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने कहा कि सीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा, ये फैसला पार्टी करेगी. वक्त आने पर हम सीएम चेहरे के साथ ही जाएंगे. आम आदमी पार्टी के लिए सीएम का मतलब कॉमन मैन है. सीएम चन्नी आम आदमी पार्टी के कामों की नकल कर रहे हैं, लेकिन अमल नहीं कर रहे हैं. इन दोनों चीजों में फर्क होता है. 

कांग्रेस चेहरा बदलने से अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती- मजीठिया

मजीठिया ने कहा कि अमरिंदर सिंह ने अपना एक वादा भी पूरा नहीं किया. कांग्रेस चेहरा बदलने से अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती. अगर हमारी सरकार बनती है तो डिप्टी सीएम का पद अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के चेहरे को मिलेगा. एबीपी न्यूज़ के सवाल- ''कांग्रेस ने एक दलित को सीएम बनाया, लेकिन अकाली दल में पिता को सीएम और बेटे को डिप्टी सीएम बना दिया जाता है.'' इसपर मजीठिया ने कहा कि हमने कह दिया है. जो लोग ये सोच रहे हैं कि वह पहले जनता से किए अपने वादों को याद करे.

हमने हर मुद्दे पर अमरिंदर सरकार को घेरा- मजीठिया

मजीठिया ने कहा कि परगट सिंह जबतक हमारे साथ थे, तब तक हम ठीक थे. फिर वह अमरिंदर सिंह के साथ चले गए और वह ठीक हो गए. अकाली दल की वजह से ही चन्नी यहां तक पहुंचे हैं. शिरोमणी अकाली दल ने हमेशा अमरिंदर सरकार का विरोध किया है. आप और कांग्रेस का फिक्स्ड मैच चल रहा है. हमने हर मुद्दे पर अमरिंदर सरकार को घेरा है. हमने किसानों और बाकी सभी मुद्दों को लेकर पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह का विरोध किया था. 

सीएम चन्नी एक कॉम्प्रोमाइज मुख्यमंत्री- मजीठिया

अकाली दल के वरिष्ठ नेता और महासचिव विक्रम सिहं मजीठिया ने कहा है कि विवादों में तो सभी रहते हैं. आज आप राजनीति के किसी चेहरों को देख लें, सभी विवादों में रहे हैं. सीएम चन्नी एक कॉम्प्रोमाइज मुख्यमंत्री हैं. हम कांग्रेस को काले अग्रेंज बोलते हैं. ये पार्टी बांटों और राज करो की नीति पर चलती है. हम चाहते हैं कि चन्नी को काम करने दिया जाए. 

अमरिंदर सिंह बीजेपी की मदद करते रहे हैं- परगट सिंह

परगट सिंह ने कहा कि अमरिंदर सिंह पंजाब के असल मुद्दे नहीं सुलझा रहे थे. 2017 में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम पर ज्यादा वोट पड़े, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने काम नहीं किया. अमरिंदर सिंह बीजेपी की मदद करते रहे हैं. अगर अमरिंदर सिंह सही थे तो उन्होंने मुद्दे क्यों नहीं सुलझाए.

अमरिंदर सिंह से हमारी लड़ाई लॉजिक की लड़ाई थी- परगट सिंह

पंजाब के खेल मंत्री परगिट सिंह ने कहा कि अमरिंदर सिंह से हमारी लड़ाई लॉजिक की लड़ाई थी. कोई ऐसी वैसी लड़ाई नहीं थी. अमरिंदर सिंह ने कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन को खालिस्तानी कहकर उन्हें बेइज्जत किया. इसको लेकर मेरी अमरिंदर सिंह से अनबन हुई. मैंने कहा कि आप उन्हें ऐसा नहीं कह सकते. 

सिद्धू ने कुछ गलत नहीं किया- चन्नी

सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर सीएम चन्नी ने कहा कि अमरिंदर ने कहा कि सिद्धू ने वहां से सेना प्रमुख को गले लगाया. क्या अटल बिहारी वाजपेयी पाकिस्तान नहीं गए थे. क्या वह वहां के लोगों से गले नहीं मिले थे. भारत के लोगों की रिश्तेदारी वहां है और वहां के लोगों की रिश्तेदारी यहां है. सिद्धू ने कुछ गलत नहीं किया. ये मामला उठाना गलत है.

हम कांग्रेस और लोगों को आगे लेकर जाएंगे- चन्नी

कांग्रेस की फजीहत के सवाल पर सीएम चन्नी ने कहा कि हम कांग्रेस और लोगों को आगे लेकर जाएंगे. पांच साल अकाली दल ने हमारी सरकार का कोई विरोध नहीं किया. क्यों नहीं किया? मैं आम आदमी पार्टी से पूछना चाहता हूं कि वह कहां जाते थे धरना देने. किसी ने एक शब्द भी कैप्टन के खिलाफ नहीं बोला.

हमने अमरिंदर के खिलाफ कुछ नहीं बोला बल्कि मुद्दों को लेकर बोला- चन्नी

सीएम चन्नी ने कहा कि हमने सीएम अमरिंदर के खिलाफ कुछ नहीं बोला बल्कि मुद्दों को लेकर बोला था. हमें पहले से ही पता था कि अमरिंदर मुद्दे नहीं सुलझा रहे हैं. बात जब हद से ज्यादा बढ़ गई, तब आलाकमान ने अमरिंदर सिंह को हटाया. चन्नी ने कहा कि दिल्ली से जो पैनल आएगा, उसी में से डीजीपी चुना जाएगा. 

राहुल गांधी ने फोन करके बताया कि हम आपको सीएम बना रहे हैं- चन्नी

सीएम चन्नी ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो काम सौंपा है, मैं वह काम अच्छा करूंगा. अब लोगों के अच्छे दिन आएंगे. मैं अब इसी काम में लगा हुआ हूं. मुझे सबसे पहले राहुल गांधी ने फोन करके बताया कि हम आपको सीएम बना रहे हैं. इसके बाद मैंने कहा कि आप किसी और को सीएम बना दें, लेकिन उन्होंने कहा कि आप काम कर लेंगे. हमें आपके ऊपर पूरा विश्वास है.

अब कोई नाराजगी नहीं है- चन्नी

नवजोत सिंह सिद्धू की नाराजगी पर सीएम चन्नी ने कहा कि अब कोई नाराजगी नहीं है. सिद्धू हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष है. पंजाब के डीजीपी को लेकर कोई झगड़ा नहीं है. सबकुछ प्रोसिज़र के तहत होगा. चन्नी ने कहा कि सिद्धू मेरे बड़े हैं. आलाकमान ने सिद्धू को चुना है. अब वह रिजल्ट देंगे. 

फटे हुए कपड़े पहनकर ड्रामा करते हैं केजरीवाल- चन्नी

सीएम चन्नी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह फटे हुए कपड़े पहनकर ड्रामा करते हैं. वह सिर्फ ड्रामा करते हैं. वह पहले कहते थे कि विधायकों को तनख्वाह नहीं देनी चाहिए. अब दिल्ली के विधायकों की सबसे ज्यादा सैलरी है. वह कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं.

फटे हुए कपड़े पहनकर ड्रामा करते हैं केजरीवाल- चन्नी

सीएम चन्नी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह फटे हुए कपड़े पहनकर ड्रामा करते हैं. वह सिर्फ ड्रामा करते हैं. वह पहले कहते थे कि विधायकों को तनख्वाह नहीं देनी चाहिए. अब दिल्ली के विधायकों की सबसे ज्यादा सैलरी है. वह कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं.

अमरिंदर कुछ नहीं कर रहे थे इसलिए पार्टी ने उनको हटा दिया- चन्नी

पंजाब में कांग्रेस के झगड़े पर सीएम चन्नी ने कहा कि अब पंजाब में बिगड़े सिस्टम को सुधारने की जरूरत है. मैं तीन महीनों के अंदर काम और वादे पूरे करके दिखा दूंगा. मैं रोज 10-12 घंटे काम करता हूं. कांग्रेस ने पहले कभी कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने का नहीं सोचा. हमारी सिस्टम की कमियां दूर करने की कोशिशें जारी हैं. अमरिंदर कुछ नहीं कर रहे थे इसलिए पार्टी ने उनको हटा दिया. 

लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद इस्तीफा दें योगी- सीएम चन्नी

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने यूपी के लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. सीएम चन्नी ने कहा कि इस घटना से आज मुझे बहुत दुख हो रहा है. वहां शांति से प्रदर्शन कर रहे किसानों का मारा गया है. ये घटना बहुत गलत है. बीजेपी सरकार ने इतना बड़ा कांड किया है. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए और इस घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट से कराई जानी चाहिए. आखिर कबतक किसान ऐसे मरते रहेंगे. सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस ले ले चाहिए.

पंजाब में सियासी हलचल पर सबसे पहला और सबसे बड़ा सम्मेलन ‘शिखर सम्मेलन’ देखिए

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही महीनों का वक्त बचा है, लेकिन कांग्रेस का सियासी घमासान सुलझने के बजाय हर दिन उलझता जा रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू की नाराजगी खत्म हुई या नहीं, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, लेकिन उनका अगला रुख क्या होगा, ये साफ नहीं है. इस बीच चन्नी समेत पार्टी नेतृत्व वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाए हुए है. पंजाब की हर दिन बदलती और धड़कनें बढ़ाती सियासी हलचल पर सबसे पहला और सबसे बड़ा सम्मेलन ‘शिखर सम्मेलन’ देखिए.

बैकग्राउंड

ABP Shikhar Sammelan Live: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही महीनों का वक्त बचा है, लेकिन कांग्रेस का सियासी घमासान सुलझने के बजाय हर दिन उलझता जा रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू की नाराजगी खत्म हुई या नहीं, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, लेकिन उनका अगला रुख क्या होगा, ये साफ नहीं है. इस बीच चन्नी समेत पार्टी नेतृत्व वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाए हुए है. पंजाब की हर दिन बदलती और धड़कनें बढ़ाती सियासी हलचल पर सबसे पहला और सबसे बड़ा सम्मेलन ‘शिखर सम्मेलन’ देखिए लाइव एबीपी न्यूज़ पर.


कौन-कौन शामिल होंगे?


सुबह 10 बजे– चरणजीत सिंह चन्नी,  मुख्यमंत्री पंजाब


सुबह 11 बजे– विक्रमजीत सिंह मजिठिया, अकाली दल 



सुबह 11.30 बजे- भगवंत मान, आप सांसद


दोपहर 12.00- मनीष सिसोदिया, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री


दोपहर 12.30- मनप्रीत बादल Vs राघव चड्ढा


दोपहर 1 बजे- हरसिमरत कौर बादल, अकाली दल


दोपहर 1.30 बजे- सुखजिंदर रंधावा, गृह मंत्री


दोपहर 2.00 बजे- हरीश रावत, पजांब के पार्टी के पूर्व प्रभारी


दोपहर 2.30 बजे- भवनीत कौशल और हिमांशी खुराना


दोपहर 3.00 बजे-



  • बीबी जागीर कौर, एसजीपीसी चीफ

  • रजिंदर कौर भट्टल, पंजाब कांग्रेस

  • बलविंदर कौर, आप विधायक और पंजाब महिला मोर्चा की अध्यक्ष


शाम 4 बजे-



  • बलबीर राजोवाल – किसान नेता

  • बरिंदर ढिल्लो – यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पंजाब

  • दलजीत सिंह चीमा - अकाली दल

  • विशाल मिश्रा – प्रोफेसर डीयू


शाम 5 बजे



  • परगट सिंह – कांग्रेस

  • जगमीत बराड़ – अकाली दल

  • जसवीर सिंह गारही – बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष

  • जरनैल सिंह – आप


शाम 6 बजे- अमरिंदर सिंह और परणीत कौर


शाम 7 बजे– सुखबीर सिंह बादल और अकाली दल


शाम 8 बजे– नवजोत सिंह सिद्दू, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष


यह भी पढ़ें-


Coronavirus Updates: देश में पिछले 24 घंटों में 20 हजार 799 नए केस दर्ज, 12 हजार सिर्फ केरल से


Petrol-Diesel Price Today: जानिए आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.