RedInk Awards 2021: abp न्यूज़ की ग्राउंड रिपोर्टिंग का डंका रेड इंक अवॉर्ड में एक बार फिर बजा है. एबीपी न्यूज़ के रिपोर्ट मृत्युंजय सिंह को उनकी कोरोना लॉकडाउन पर ग्राउंड रिपोर्ट के लिए बिज़नेस और इकोनोमी (टीवी) कैटगरी में साल 2021 का रेड इंक अवॉर्ड दिया गया है.
अप्रैल 2020 में मृत्युंजय सिंह ने महाराष्ट्र के नाशिक से एक ग्राउंड रिपोर्ट की थी, जिसमें अंगूर की खेती करने वाले किसानों की पीड़ा को दिखाया गया था. रिपोर्ट में दिखाया गया था कि किस तरह से कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से उनकी अंगूर की फसल को खरीदार नहीं मिल रहे. ऐसे में किसानों पर कोरोना के साथ साथ फसल नहीं बिकने की मार भी पड़ी.
अब करीब डेढ़ साल बाद एबीपी न्यूज़ पर दिखाई गई मृत्युंजय सिंह की इस ग्राउंड रिपोर्ट रेड इंक अवॉर्ड से नवाज़ा गया है. बता दें कि एबीपी न्यूज़ हमेशा ही ज़मीनी मुद्दों और लोगों पर असर करने वाले पहलूओं को उठाता रहा है. इस तरह की तमाम और रिपोर्ट्स और खबरें देखने के लिए आप एबीपी न्यूज़ के साथ बने रहें.
यहां देखें अवॉर्ड विनिंग रिपोर्ट
झारखंड की Hemant Soren सरकार का बड़ा फैसला, एक लीटर पेट्रोल पर घटाये 25 रुपए
Omicron: Delhi से Gujarat और Chhattisgarh से Tamil Nadu तक, Corona को लेकर कहां कैसे हैं प्रतिबंध