ABP Shikhar Sammelan: चिराग पासवान 2014 में PM मोदी के साथ क्यों आए? खुद किया खुलासा, बोले- 'मौसम वैज्ञानिक का बेटा हूं...'
ABP Budget Conclave: चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान को भारतीय राजनीति का मौसम वैज्ञानिक कहा जाता था. कहा जाता है कि उन्हें पता चल जाता था कि किसकी सरकार बनने वाली है.
![ABP Shikhar Sammelan: चिराग पासवान 2014 में PM मोदी के साथ क्यों आए? खुद किया खुलासा, बोले- 'मौसम वैज्ञानिक का बेटा हूं...' ABP News Shikhar Sammelan 2024 Chirag Paswan Tells Reason Why LJP Joined NDA in 2014 PM Narendra Modi ABP Shikhar Sammelan: चिराग पासवान 2014 में PM मोदी के साथ क्यों आए? खुद किया खुलासा, बोले- 'मौसम वैज्ञानिक का बेटा हूं...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/24/007a1cffea5105f9c01a01fe52d404571721809596724837_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP Shikhar Sammelan 2024: लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के मुखिया चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री बनने के बाद से ही चर्चाओं में हैं. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे करीबी नेताओं के तौर पर देखा जाता है. वह अक्सर ही पीएम मोदी की तारीफ करते हुए नजर आते हैं. आज के समय में चिराग की पार्टी एलजेपी (आर) बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए का हिस्सा है, लेकिन 2014 तक वह कांग्रेस, लेफ्ट जैसी पार्टियों के गठबंधन यूपीए का हिस्सा भी थी.
एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से सवाल हुआ कि आखिर वो क्या वजह थी, जिसके चलते 2014 में उनकी पार्टी ने पीएम मोदी और एनडीए के साथ जाने का फैसला किया. इसके जवाब में उन्होंने खुद को मौसम वैज्ञानिक करार दिया और कहा कि पिता रामविलास से मिले गुणों के चलते ही एनडीए में आने का फैसला किया गया था. रामविलास पासवान को राजनीतिक गलियारों में मौसम वैज्ञानिक के तौर पर जाना जाता था.
किस वजह से एनडीए में आए चिराग पासवान?
चिराग से सवाल किया गया कि पद्म भूषण रामविलास पासवान को मौसम वैज्ञानिक माना जाता था. उनका पता लग जाता था कि सरकार किसकी बनने वाली है. बिहार में हवा किस तरफ जा रही है? इसके जवाब में एलजेपी (आर) नेता चिराग ने कहा, "बिहार में हवा एनडीए की ओर जा रही है. मौसम वैज्ञानिक का बेटा हूं. मेरी रगों में उनका ही खून है. अगर उनको इस बात का अंदाजा लग जाता था तो कहीं न कहीं उनका ये गुण मेरे अंदर भी आए हैं."
केंद्रीय मंत्री चिराग ने आगे कहा, "2014 में भी संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष होने के नाते मेरे द्वारा ही फैसला लिया गया था कि हम लोगों को एनडीए के साथ जाना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जाना चाहिए. उस वक्त मेरे पिता रामविलास पासवान यूपीए गठबंधन में खुद को सहज महसूस कर रहे थे. उस वक्त भी मैंने उन गुणों की एक झलक दिखाई थी. मैं फिर से इस बात को कहता हूं कि 2025 में भी बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी."
यह भी पढ़ें: ABP Shikhar Sammelan: कब बजेगी शहनाई, कब दूल्हा बनेंगे चिराग पासवान? abp शिखर सम्मेलन में दे दिया जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)