ABP News Shikhar Sammelan 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार से लोहा लेने के लिए विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया बना था. हालांकि, इस गठजोड़ के बनने के बाद से अब तक इसकी ओर से प्रधानमंत्री पद, प्रमुख चेहरा और संयोजक तय नहीं किया जा सका. ऐसा क्यों हुआ? इस बारे में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार (29 मार्च, 2024) को साफ-साफ बताया.
इंडिया गठबंधन के मुकम्मल खाका न ओढ़ पाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने एबीपी न्यूज के कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में वरिष्ठ पत्रकार संदीप चौधरी से कहा, "हम सत्ता के लिए प्रयास नहीं कर रहे हैं और न ही देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए भी हमारी कोशिश है. हमारी कोशिश तो लोकतंत्र और संविधान को बचाना है. हम लोगों के मूलभूत हकों की हिफाजत करने के लिए लड़ रहे हैं. हम इसलिए बीजेपी को हटाने के रास्ते पर हैं. यही हमारा पहला एजेंडा है."
कुछ सत्ता के बगैर जिंदा नहीं रह सकते- मल्लिकार्जुन खरगे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन से बाहर जाने की बात पर मल्लिकार्जुन खरगे आगे बोले- देखिए, राजनीति में दो तरह के लोग होते हैं. वे सत्ता के लड़ते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वे बगैर सत्ता के जिंदा नहीं रह सकते. मैं एक ही पार्टी पर इतने साल से लड़ रहा हूं. जब मोरारजी देसाई की सरकार थी, तब हमारी पार्टी को सताया गया था और बाद में हम विपक्ष में रहे लेकिन फिर भी लड़ते रहे. हिम्मत होनी चाहिए. जो आदमी हिम्मत हारता है और अपने विचार छोड़ता है, वह देश का भला नहीं कर सकता है.
यह भी पढ़िएः 'फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी...', राहुल गांधी ने बताया जब सरकार बदलेगी तो क्या होगा