ABP Shikhar Sammelan 2024: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत बुधवार (24 जुलाई) को एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे. बातचीत के दौरान गजेंद्र शेखावत ने राम-अयोध्या (Ram- Ayodhya) का जिक्र कर विपक्षी दलों पर निशाना साधा. दरअसल, अयोध्या के विकास से जुड़े सवाल पर उन्होंने विपक्षी दलों को घेरा. 


गजेंद्र शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा, 'राम और अयोध्या हमारे लिए राजनीति का विषय नहीं है. ये विषय राजनीति का उन लोगों के लिए है जो चुनाव के वक्त हिंदू बन जाते हैं और जगह बदलने पर टोपी बदल लेते हैं.' केंद्रीय मंत्री ने बजट की भी तारीफ की और इसे युवाओं का बजट बताने के साथ ही रोजगार के लिए भी मददगार बताया. 


'किसान और महिलाओं के हित हैं शामिल'


उन्होंने कहा, इस बजट (Union Budget 2024) में किसानों (Farmers) और महिलाओं के हितों को शामिल किया गया है. एमएसएमई सेक्टर (MSME Sector) को जिस तरह से बजट में शामिल किया गया है, उससे अर्थव्यवस्था तेजी से दौड़ेगी. हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी मजबूत अर्थव्यवस्था बने, इसके लिए ये बजट मील का पत्थर साबित होगा.


महंगाई पर क्या बोले गजेंद्र शेखावत?


गजेंद्र शेखावत ने कहा, 'सरकार ने महंगाई को कंट्रोल करने की कोशिश की है और महंगाई काबू में है. हमारे आंकड़े पर हम गर्व कर सकते हैं और भारत की तरफ विश्व गौरव महसूस कर रहा है. जब भी भारत में कुछ अच्छा हुआ, विपक्ष ने इस तरह का ही व्यवहार किया है. चाहे वैक्सीन बनी हो, सर्जिकल स्ट्राइक हुई हो या कुछ और हुआ हो. इस बजट में क्या 80 मिनट में वित्त मंत्री सब कुछ पढ़ सकती थीं.'


'डोमेस्टिक लेवल बढ़ा है पर्यटन'


गजेंद्र शेखावत बोले, 'कोविड के बाद डोमिस्टिक लेवल पर पर्यटन बढ़ा रहा है और हमारा दायित्व है कि इसको और बढ़ाएं. हमारे जो पहले के पर्यटन स्थल हैं उसके अलावा और जगह भी विकसित कर रहे हैं जिससे हम भीड़ को हर जगह कम कर सकें. एक भी प्रदेश को आप उठा लें तो एक हजार से लेकर चौदह-पंद्रह हजार करोड़ रूपये तक लाभांश बढ़ा है. 


ममता बनर्जी पर किया वार


उन्होंने कहा, 'बिहार और आंध्र के अलावा कई कर्मिशयल कॉरीडोर दूसरे राज्यों में बन रहे हैं. ममता जी को नाराज होने का हक है, जल जीवन मिशन में सबसे खराब प्रदर्शन पिछली बार उनके प्रदेश का ही था. पिछली बार राज्यों का सहयोग नहीं मिलने से पूरा खर्च नहीं हो पाया था. इस बार पर्यटन मंत्रालय को पहले से ज्यादा मिला है. काशी कॉरीडोर और उज्जैन में पर्यटन बढ़ाने के लिए काम किया है. राजगीर और गया का विकास हो रहा है, सम्पूर्ण विकास हमारा लक्ष्य है. पर्यटन के बहुत सारे डोमेन है, भारत में धार्मिक पर्टयन एक महत्वपूर्ण विषय है.'


ये भी पढ़ें: ABP Shikhar Sammelan: कब बजेगी शहनाई और दूल्हा बनेंगे चिराग पासवान? abp शिखर सम्मेलन में दे दिया जवाब