नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ के खास शो मातृभूमि में आज बात आतंकी साजिश की. आज दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत बड़ा आतंकी हमला होते-होते टल गया, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि आज सुबह एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध बैग मिला है. शुरुआती जांच में ये तय हो गया कि बैग के अंदर विस्फोटक है लेकिन वो विस्फोटक क्या है ये अब तक साफ नहीं हो पाया है. 24 घंटे के लिए विस्फोटक वाले बैग को कूलिंग पिट में डाल दिया है. 24 घंटे बाद जब बैग खोलकर जांच होगी तब ये सामने आएगा कि बैग में आरडीएक्स है या फिर कुछ और।


31 अक्टूबर को रात करीब 11.30 बजे दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर काले रंग के इस छोटे से ट्रॉली बैग ने पूरे एयरपोर्ट पर हंगामा मचा दिया. इस ट्रॉली बैग की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर जितनी भी सुरक्षा एजेंसियां मौजूद थीं वो सकते में आ गयीं, क्योंकि ये बैग लावारिस था. काले रंग का ये ट्रॉली बैग एयरपोर्ट के अराइवल एरिया में मौजूद पिलर नंबर चार के पास था. एयरपोर्ट का अराइवल एरिया वो जगह होती है जहां पर फ्लाइट से उतरने वाले यात्री पहुंचते हैं, यानी फ्लाइट के लैंड के होने के बाद ये सबसे भीड़-भाड़ वाली जगह बन जाती है, इसिलए ऐसी जगह पर लावारिस और संदिग्ध बैग के मिलने से हड़कंप मचना तय था.


दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मिला संदिग्ध बैग, सुरक्षा बढ़ाई गई


आनन फानन में पिलर नंबर 4 के आस पास की जगह को खाली करा दिया गया, करीब 200 मीटर के इलाके से एक-एक शख्स को हटा दिया गया और टी 3 टर्मिनल पर मौजूद लोगों को टी 2 टर्मिनल पर शिफ्ट करा दिया गया. ऐसा करना इसलिए भी जरूरी था क्योंकि अगर ये बैग विस्फोटक से भरा था तो बड़ी तबाही मच सकती थी, मामला इतना संवेदशील था कि फौरन खोजी कुत्तों को बैग की जांच के लिए बुलाया गया, ये कुत्ते विस्फोटकों को सूंघने में माहिर होते हैं, लेकिन खोजी दस्ता भी पूरे विश्वास के साथ नहीं बता पाया कि बैग में क्या है.


IGI Airport पर मिले संदिग्ध बैग पहली तस्वीर, देखिए


डॉग स्कवॉयड ने अपनी जांच में बैग को संदिग्ध करार दे दिया था. गुजरता हर पल एयरपोर्ट पर मौजूद हर शख्स के लिए खतरनाक था. सीआईएसएफ के डॉग स्कवॉयड टीम के बाद बम निरोधक दस्ते ने बैग की जांच शुरु की. सीआईएसएफ के बम निरोधक दस्ते ने जब हाथ की एक्सरे मशीन से इस बैग का एक्सरे किया तो उसमे फोटो तो साफ नजर नही आई लेकिन उन्हें कुछ तार दिखाई दिए. शक है कि इस बैग मे आरडीएक्स या पीईटीएन हो सकता है.


Ground Report: दिल्ली एयरपोर्ट के पिलर नंबर 4 के पास मिला था संदिग्ध बैग


- आरडीएक्स दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक है
- आतंकी घटनाओं में सबसे ज्यादा आरडीएक्स का ही इस्तेमाल किया जाता है
- 1993 में हुए मुंबई सीरियल बम धमाकों में भी आरडीएक्स का ही इस्तेमाल किया गया था
- मुंबई धमाकों में 317 लोगों की जान गयी थी और करीब 1400 लोग घायल हुए थे


आरडीएक्स कितना खतरनाक विस्फोटक है अब आप समझ गए होंगे, इसलिए एक्सरे के फौरन बाद बैग को एय़रपोर्ट के पीछे खाली पडे सुरक्षित मैदान मे ले जाया गया और जमीन मे गड्डा खोद कर दबा दिया गया. जांच से जुडे एक अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर सीआईएसएफ ने इसे गढ्ढे में दबाया है जिससे अगर इसमें टाइमर लगा हो तो 24 घंटे के अंदर अपने आप ब्लास्ट हो जायेगा वरना उसके बाद इस बैग को मशीन मे डाल कर ब्लास्ट कराया जायेगा.


IGI Airport पर मिला संदिग्ध बैग सुरक्षा में चूक ?


खुफिया और जांच एजेसियां वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही हैं कि ये अटैची कौन लेकर आया था लेकिन इसमें भी एयरपोर्ट प्रशासन की बड़ी खामी उजागर हुई है. एयरपोर्ट की सुरक्षा में बडी लापरवाही का मामला सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक जहां यह बैग मिला वहां का सीसीटीवी खराब हालत में मिला है लिहाजा यह पता नहीं चल पाया है कि कौन इसे लेकर वहां आया था. आपको बता दें कि इसके पहले 31 अक्टूबर को लेकर खुफिया एजेंसियों का एक अलर्ट भी आया था जिसमें दिल्ली को दहलाने की बात की गई थी और यह बैग भी 31 अक्टूबर और 1 नवंबर की रात ही मिला है.