मातृभूमि: आखिर जान हथेली पर रख कर रेलवे क्रॉसिंग क्यों पार करते हैं लोग?
रेलवे क्रॉसिंग पार करने वाले लोग अपनी जान को रिस्क में डाल रहे हैं और देश का नाम बदनाम कर रहे हैं लेकिन किसी को किसी बात की परवाह ही नहीं है.
नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम 'मातृभूमि' में हमने एक सीरीज शुरू की है जिसका नाम है ''देश का नाम बदनाम ना करो''. इस सीरीज में हम देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए बने नियमों को तोड़ने वालों से सवाल करते हैं. आज हम रेलवे ट्रैक को क्रॉस करने वालों से सवाल पूछ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रेलवे ट्रैक को पार करके लोग दनादन नियमों को ताक पर रख रहे हैं.
एबीपी न्यूज की टीम उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की नकहा रेलवे क्रॉसिंग पर मौजूद थी. ट्रेन आने वाली थी, बैरियर गिराए जा चुके थे लेकिन लोग मानने को राजी नहीं थे. उनको तो बैरियर के नीचे से निकलकर ट्रेन आने से पहले क्रॉस कर जाना थी.
देश के नागरिकों की सुरक्षा के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों से हमने सवाल पूछने शुरू किए तो जवाब में सॉरी ऐसे बोल रहे थे जैसे सॉरी शब्द नियम तोड़ने का कोई लाइसेंस हो. सभी ने कहा कि उन्हें नियम पता है लेकिन अगर पता होता तो शायद ये लोग ऐसी हरकत नहीं करते.
रेलवे क्रॉसिंग को इस तरह पार करना गैरकानूनी अपराध है. इस अपराध के लिए 5 साल की सजा का प्रावधान है. रेलवे क्रॉसिंग पार करने वाले लोग अपनी जान को रिस्क में डाल रहे हैं और देश का नाम बदनाम कर रहे हैं लेकिन किसी को किसी बात की परवाह ही नहीं है.
इस कार्यक्रम को देखने वाले दर्शकों से विनम्र निवेदन है नागरिकों की सुरक्षा के लिए बने नियमों का पालन कीजिए और देश का नाम बदनाम मत कीजिए.