ABP News के विशेष जागरूकता अभियान #StayHome का लोगों ने किया समर्थन, सकारात्मक प्रतिक्रिया दी
एबीपी न्यूज़ के जागरुकता अभियान को लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. हम एक बार फिर आपसे अपील करते हैं कि घर में रहें और सरकार की तरफ से जारी एडवाजरी का पालन करें.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के रोकथाम के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि सावधानी बरतें और सरकार की तरफ से जारी एडवाजरी का पालन करें. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने मीडिया से भी सहयोग की अपील की थी. उन्होंने मीडिया चैनलों के संपादकों और मालिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए चर्चा की थी. इस चर्चा में एबीपी न्यूज़ के सीईओ अविनाश पांडे भी शामिल हुए थे.
पीएम मोदी ने मीडिया चैनलों को कहा कि वे #StayHome जागरुकता अभियान चलाकर लोगों के घर में रहने के लिए जागरुक करें. इसी को लेकर एबीपी न्यूज़ ने कैंपेन चलाया और लोगों से अपील की कि वे घरों में रहें. खुद को सुरक्षित रखें ताकि इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
एबीपी न्यूज़ की इस अपील पर लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. हमारी टीम के एंकर्स ने लोगों से अपील की कि वे सोशल डिसटेंस को मेनटेन करें. आपके चैनल ने #CoronaKoDhona है नाम से भी एक कैंपने चलाया. इसके तहत लोगों को बार-बार अपने हाथ घोने के लिए जागरुक किया गया. इसे भी लोगों ने गंभीरता से लिया.
ये जो दूरी है, बहुत ज़रूरी है... #CoronaKoDhona है तो #StayHome ... #Corona से जुडी हर खबर के लिए बने रहें ABP न्यूज़ के साथ pic.twitter.com/1pktiKidNX
— ABP News (@ABPNews) March 24, 2020
गौरतलब है कि लोगों को बार-बार हाथ धोने की सलाह दी जा रही है. अगर आप घर पर ही है फिर भी आपसे ये अपील की जाती है कि आप एक अंतराल के बाद बार-बार अपने हाथों को साबुन कम से कम 20 सेकेंड तक जरूर धोएं. अपने घर में जो बुजुर्ग हैं उनका ख्याल रखे. इतना ही नहीं अपने जानने वालों को भी फोन और मैसेज के जरिए जागरुक करें.
घर पर रहिए, #कोरोना भाग जायेगा जुड़िये हमारी मुहीम के साथ... घर पर रहिए, ABP न्यूज़ देखिये#StyaHome #CoronaKoDhona #CoronaAlert@PMOIndia@panavi@IamRajnishAhuja pic.twitter.com/JrWFHLuTB6
— ABP News (@ABPNews) March 24, 2020
केंद्र सरकार और राज्य इस मुहिम में देश की जनता का समर्थन मांग रही है. एक जिम्मेदार चैनल होने के नाते लगातार हम भी लोगों को लगातार अपील कर रहे हैं. हम सभी नागरिकों को एकजुट होकर इस महामारी से लड़ने की जरुरत है.