ENBA Awards में ABP News की धूम, अविनाश पांडे को मिला 'बेस्ट CEO' का अवॉर्ड, मास्टर स्ट्रोक बना 'बेस्ट करेंट अफेयर्स' शो
ENBA Awards 2021: इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड फंक्शन में बेस्ट सीईओ का अवॉर्ड अविनाश पांडेय को मिला है तो वहीं मास्टर स्ट्रोक को 'बेस्ट करेंट अफेयर्स' का अवॉर्ड मिला है.
![ENBA Awards में ABP News की धूम, अविनाश पांडे को मिला 'बेस्ट CEO' का अवॉर्ड, मास्टर स्ट्रोक बना 'बेस्ट करेंट अफेयर्स' शो ABP News stuns at ENBA Awards, Avinash Pandey wins Best CEO Award ENBA Awards में ABP News की धूम, अविनाश पांडे को मिला 'बेस्ट CEO' का अवॉर्ड, मास्टर स्ट्रोक बना 'बेस्ट करेंट अफेयर्स' शो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/30/3a250f3765a341d718a2e4503c685813_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ENBA Awards 2021: दर्शकों तक सबसे पहले और सबसे सटीक खबरों को पहुंचाने का सिलसिला एबीपी न्यूज़ पर जारी है. यही वजह है कि हमें एक बार फिर देश के करोड़ों दर्शकों ने सर आंखों पर बिठाया है. ENBA अवॉर्ड्स 2021 में आपके पसंदीदा न्यूज़ चैनल 'एबीपी न्यूज़' ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. आप सब का भरोसा ही हमें इस रफ्तार में बनाए हुए है.
अविनाश पांडेय बने 'बेस्ट सीईओ'
इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड फंक्शन में 'बेस्ट सीईओ' का अवॉर्ड अविनाश पांडेय को मिला है. वहीं मास्टर स्ट्रोक को 'बेस्ट करेंट अफेयर्स' का अवॉर्ड मिला है. बेस्ट बिजनेस प्रोग्राम के लिए नरसिम्हा को अवॉर्ड मिला है, तो वहीं बेस्ट इंटरनेशनल कवरेज के लिए 'विश्व विजेता' कार्यक्रम को अवॉर्ड मिला है.
- डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहे एबीपी के 'अनकट' को बेस्ट करेंट अफेयर्स प्रोग्राम हिन्दी के लिए गोल्ड मिला है.
- बेस्ट न्यूज कवरेज 'भारत का युग' का अवॉर्ड मिला है. इसके पहले पिछले साल भी एबीपी ने इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड फंक्शन में बाजी मारी थी.
पिछले साल बेस्ट एंकर, बेस्ट करेंट अफेयर्स प्रोग्राम हिन्दी- घंटी बजाओ- नॉन कोरोना मरीज की दिक्कत, बेस्ट बिजनेस प्रोग्राम हिन्दी- घंटी बजाओ- चीन का चक्रव्यूह, बेस्ट टॉक शो हिन्दी- रूबिका लियाकत- शिखर समागम, हरियाणा शराब कांड के लिए बेस्ट न्यूज कवरेज नेशनल का ENBA अवॉर्ड्स, 'अयोध्या वो 40 दिन' को बेस्ट इन डेप्थ सीरीज का अवॉर्ड मिले थे.
पिछले साल भी ABP News ने मचाई थी धूम
इसके अलावा एबीपी ने पिछले साल यूपी के 'हाथरस कांड' के कवरेज के लिए बेस्ट न्यूज़ कवरेज का नेशनल अवॉर्ड, 'अमेरिका में पराली' के लिए एबीपी न्यूज़ को बेस्ट न्यूज कवरेज इंटरनेशल का अवॉर्ड मिला तो हाथरस कांड की कवरेज के लिए एबीपी न्यूज़ को बेस्ट न्यूज वीडियो कवरेज का अवॉर्ड मिला था.
एबीपी न्यूज़ के 'सास, बहू और साजिश' को बेस्ट इंटरटेनमेंट कवरेज का अवॉर्ड, बेस्ट कवरेज ऑफ़ सोशल इश्यू (हिन्दी) के लिए 'परिवर्तन' को अवॉर्ड, बेस्ट ब्रेकफास्ट शो 'नमस्ते भारत', Best Early प्राइम टाइम शो- 'मातृभूमि', Best Late प्राइम टाइम शो (हिन्दी)- 'सनसनी' और बेस्ट यूज़ ऑफ टेक्नोलॉजी- राम मंदिर मॉडल के लिए 'ब्रॉन्ज', दिल्ली इलेक्शन के लिए 'सिल्वर' और बिहार ओपिनियन पोल के लिए 'गोल्ड' जैसे अवार्ड मिले थे.
यह भी पढ़ेंः
Money Laundering Case: चीन की स्मार्ट फोन कंपनी पर ED का शिकंजा, खाते में जमा 5551 करोड़ रुपये जब्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)