नई दिल्ली: दिल्ली की सियासत पर देशभर की नजरें हैं. लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही वक्त बाकी रह गया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन होने की संभावनाओं पर पूरी तरह से विराम लग गया है. शीला दीक्षित ने कहा कि हमने सही फैसला लिया है. इस बीच एबीपी न्यूज़ ने दिल्ली की जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की है और ये जानने की कोशिश की है कि अगर अभी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव होते हैं तो सियासी तस्वीर क्या होगी?
सर्वे के मुताबिक दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है. यानी दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को पसंद कर रही है. अगर अभी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होते हैं तो आप को 39 सीटें मिलने का अनुमान है. बहुत के लिए 36 सीटें चाहिए. वहीं बीजेपी को 26 तो कांग्रेस को महज 5 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. सी वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर सर्व किया. ये सर्वे 25 फरवरी से 3 मार्च के बीच किया गया .
2015 में हुए विधानसभा चुनवा के नतीजे
पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने रिकॉर्ड बहुमत हासिल की थी. पार्टी को 70 विधानसभा सीटों में से 67 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी. बीजेपी ने तीन सीटें जीतने में सफलता हासिल की थी.
यह भी देखें