ABP News Survey: क्या RSS की 'हाफ पैंट' में आग की तस्वीर से कांग्रेस ने उकसावे की राजनीति की? ये रहा लोगों का रिएक्शन
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के पांचवे दिन उसके ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की गई, इस तस्वीर में आरएसएस की ड्रेस के नीचे आग जलती दिखाई दे रही है और धुआं निकलता दिखाई दे रहा है.
ABP News Survey: कांग्रेस पार्टी इन दिनों कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. इसी दौरान यात्रा के पांचवे दिन कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किये गये पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की. पोस्ट की गई तस्वीर में आरएसएस की ड्रेस के नीचे आग जलती दिखाई दे रही है और धुआं निकलता दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही तस्वीर पर लिखा है कि '145 Days More to Go'.
बीजेपी ने इस तस्वीर पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. इस बीच देश का मूड समझने के लिए एबीपी न्यूज और सी वोटर्स ने सर्वे किया. इस सर्वे में सवाल पूछा गया कि क्या RSS की 'हाफ पैंट' में आग की तस्वीर से कांग्रेस ने उकसावे की राजनीति की? इस सवाल के जवाब में लगभग 60 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया है तो वहीं 40 प्रतिशत लोगों ने नहीं में जवाब दिया है.
क्या RSS की 'हाफ पैंट' में आग की तस्वीर से कांग्रेस ने उकसावे की राजनीति की?
हां- 60%
नहीं- 40%
क्या है पूरा मामला?
कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के पांचवे दिन अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर दिया था. इस ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा था कि देश को नफरत के माहौल से मुक्त करने और आरएसएस–बीजेपी द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लक्ष्य की दिशा में हम एक–एक कदम बढ़ा रहे हैं.
क्या है भारत जोड़ो यात्रा?
कांग्रेस कन्याकुमारी से कश्मीर तर भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. ये यात्रा कुल 3,570 किलोमीटर लंबी और 150 दिन तक चलने वाली है. यह यात्रा सात सितंबर को शुरू की गई थी और इस दौरान 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों का दौरा किया.
भारत जोड़ो यात्रा 10 सितंबर की शाम को केरल पहुंची थी. केरल में 450 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी और इस दौरान 19 दिन में सात जिलों को कवर किया जाएगा. इसके बाद यह एक अक्टूबर को कर्नाटक पहुंचेगी. यह यात्रा 17 सितंबर को अलपुझा में प्रवेश करेगी और 21 तथा 22 सितंबर को एर्नाकुलम जिले से होते हुए 23 सितंबर को त्रिशूर पहुंचेगी.
C -Voter Survey: क्या नीतीश कुमार के साथ PK को फिर से जाना चाहिए? सामने आए चौंकाने वाले जवाब