नई दिल्ली: एबीपी न्यूज ने सर्वे एजेंसी सीएसडीएस के साथ मिलकर बहुत बड़ा सर्वे किया है. इस सर्वे के मुताबिक साल 2014 में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू थोड़ा कम हो गया है. हालांकि साल 2019 में नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे. वहीं, बीजेपी अकेले दम पर बहुमत नहीं ला पाएगी, उसे सहयोगियों की जरूरत पड़ेगी.


एनडीए को एक, तो यूपीए को 6 प्रतिशत वोट शेयर का फायदा- सर्वे


19 राज्यों में किए गए सर्वे के मुताबिक अभी चुनाव हुए तो एनडीए के हिस्से 37%, यूपीए के हिस्से 31% और अन्य के हिस्से 32% वोट शेयर जाएगा. साल 2014 में एनडीए को 36%, यूपीए को 25% और अन्य को 39% वोट मिला था. यानी एनडीए को एक प्रतिशत वोट शेयर का फायदा हो रहा है. वहीं यूपीए को 6% वोट शेयर का फायदा होने का अनुमान है.


बहुमत मिलेगा, लेकिन घटेंगी एनडीए की सीटें


543 लोकसभा सीट पर आज चुनाव हों तो एनडीए को 274, यूपीए को 164 और अन्य को 105 सीटें मिलने का अनुमान है. साल 2014 के मुकाबले एनडीए की 49 सीटें घट रही हैं तो वहीं यूपीए को 104 सीट का फायदा होता नजर आ रहा है. अन्य दलों की बात करें तो 48 सीटों का नुकसान हो रहा है.


पीएम मोदी की लोकप्रियता
मई 2014- 36 %
मई 2017- 44 %
जनवरी 2018- 37 %
अभी- 34 %


मतलब पीएम मोदी की लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है.


कांग्रेस राहुल की लोकप्रियता


मई 2014- 16 %
मई 2017- 09 %
जनवरी 2018- 20 %
अभी- 24 %
जहां पीएम मोदी की लोकप्रियता घटी है वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है.


सबसे बड़े राज्य यूपी में बुआ-भतीजे की जोड़ी बिगाड़ देगी बीजेपी का खेल- सर्वे


एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव होते हैं तो यूपी में सपा-बसपा गठबंधन बीजेपी को तगड़ा झटका दे सकती है. सर्वे में सपा-बसपा गठबंधन को 46 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है, वहीं बीजेपी आठ फीसदी नुकसान के साथ 35 फीसदी वोट शेयर पर सिमट सकती है. कांग्रेस को सर्वे में फायदा होता नजर आ रहा है, 4 फीसदी के फायदे के साथ कांग्रेस का वोट शेयर 12 फीसदी हो सकता है. सर्वे के आंकड़ों तो पार्टी के क्रम में समझें तो अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो सपा को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. सपा का वोट शेयर 27 फीसदी, बसपा का 19 फीसदी , बीजेपी का वोट शेयर 35 फीसदी और कांग्रेस 12 फीसदी वोट शेयर हासिल कर सकती है.


कैसे हुआ सर्वे?


मोदी सरकार के चार साल होने पर एबीपी न्यूज ने CSDS-लोकनीति के साथ देश का मूड जानने की कोशिश की है, ये सर्वे 28 अप्रैल 2018 से 17 मई 2018 के बीच किया गया है. 19 राज्यों में 700 जगहों की 175 विधानसभा सीटों पर जाकर 15859 लोगों की राय ली गयी है.


वीडियो देखें-



यह भी पढ़ें-


ABP सर्वे: मोदी की पीएम पद पर दावेदारी मजबूत लेकिन लोकप्रियता में भारी गिरावट, कांग्रेस की शानदार वापसी के आसार


देश का मूड: 2019 में मोदी एक बार फिर बन सकते हैं पीएम, बीजेपी को अकेले बहुमत नहीं- सर्वे


देश का मूड: महाराष्ट्र में शिवसेना को झटका, बीजेपी का बढ़ेगा कद, कांग्रेस के लिए भी खुशखबरी-सर्वे


देश का मूडः दक्षिण भारत से बीजेपी-एनडीए के लिए चिंता की खबर, घट सकता है वोट शेयर