बड़ी ख़बरें: CAA पर देश का मूड, बिहार में आरजेडी का बंद, महाराष्ट्र में किसानों को मिला तोहफा
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर देशभर में हंगामा जारी है. इस बीच सीएए और एनआरसी पर एबीपी न्यूज-सी वोटर ने देश का मूड जाना है. पढ़ें सर्वे और अन्य बड़ी ख़बरें-
1. प्रदर्शनकारियों और सरकार के दावों के बीच नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर एबीपी न्यूज-सी वोटर ने देश का मूड जाना. इस सर्वें में लोगों से सीएए को लेकर कई सवाल पूछे गए, जिसमें 62 फीसदी लोगों ने इस कानून को लागू करने का समर्थन किया, वहीं 37 प्रतिशत लोगों ने इसका विरोध किया. 65 प्रतिशत लोगों ने कहा कि पूरे देश में एनआरसी लागू करना चाहिए. https://bit.ly/373Upjj
2. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. बिहार में आज आरजेडी ने बंद बुलाया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता जबरन दुकान बंद कराते दिखे. बंद को कांग्रेस, रालोसपा और वामदलों का समर्थन मिला. https://bit.ly/36Yom40 वहीं,उत्तर प्रदेश में कानपुर और रामपुर में हिंसा की घटना देखने को मिली. https://bit.ly/2sMbtvb एहतियातन कई जिलों में इंटरनेट सेवा रोक दी गई. दिल्ली में भी कई जगहों पर आज प्रदर्शन हुए. सरकार लगातार शांति की अपील कर रही है.
3. नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के मुद्दे पर लगातार चल रहे हंगामे के बीच बीजेपी ने साफ कर दिया है कि वह इस मुद्दे पर पीछे नहीं हटने वाली. बीजेपी का कहना है कि विपक्ष के कुछ दलों द्वारा अफवाह और धर्म की राजनीति की जा रही है और बीजेपी उसको जनता के बीच जाकर उजागर करेगी. बीजेपी अपने अभियान के दौरान समाज के अलग-अलग तबकों से संवाद कर उनके संशय को दूर करेगी. https://bit.ly/2Q6Iqum
4. महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को किसानों के दो लाख रुपए तक के कर्ज माफ करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि 30 सितम्बर, 2019 तक लिए गए फसल ऋण हमारी सरकार द्वारा माफ किए जाएंगे. सदन में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि सरकार ने पूरा कर्ज माफ करने का अपना वादा पूरा नहीं किया. इसके बाद फडणवीस और अन्य बीजेपी नेताओं ने विरोध में सदन से वॉकआउट किया. https://bit.ly/393fhcc
5. तेलंगाना हाई कोर्ट ने वेटनरी डॉक्टर गैंगरेप और हत्या मामले में मुठभेड़ में मारे गए चार आरोपियों के शवों का फिर से पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया है. हाई कोर्ट ने 23 दिसंबर शाम 5 बजे के अंदर शवों का फिर से पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया और इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो रिकॉर्डिंग करने को कहा है. https://bit.ly/2ZblA93
Expalined: जानिए क्या है नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर, कैसे यह NRC और CAA से अलग है https://bit.ly/2rkCLIM
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.