ABP न्यूज़-सी वोटर सर्वे: बीते कुछ वक़्त में किसान मोदी सरकार से नाराज़ बताए जा रहे हैं. कई राज्यों में किसान अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. हाल ही में हजारों की संख्या में किसानों ने राजधानी दिल्ली पहुंचकर मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला था. वहीं, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में किसानों की नाराज़गी को बीजेपी की हार का बड़ा कारण बताया गया था. इन तीनों ही राज्यों में कांग्रेस ने सरकार बनाई थी और सत्ता में आते ही किसानों की कर्जमाफी का एलान किया था. ऐसे में सवाल है कि क्या मोदी सरकार किसानों की कर्जमाफी करेगी तो क्या चुनाव में उसे फायदा होगा?
57.5 फीसदी लोगों का मानना, बीजेपी को फायदा होगा- सर्वे
ABP न्यूज़-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, 57.5 फीसदी लोगों का मानना है कि अगर मोदी सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी तो उसे बहुत ज्यादा फायदा होगा. वहीं 17.4 फीसदी लोगों का मानना है कि इससे मोदी सरकार को फायदा तो होगा लेकिन कम होगा. 20.4 फीसदी लोगों का कहना है कि मोदी सरकार कर्जमाफी कर भी दे तो भी उसे चुनाव में कोई फायदा नहीं होगा. जबकि 4.8 फीसदी लोगों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
किसानों के खाते में 10 हजार रूपये भेजे जाने की योजना पर मंथन
लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार कर्ज से दबे किसानों को राहत देने पर विचार कर रही है. बताया जा रहा है कि मोदी सरकार किसानों को राहत देने के लिए कर्ज माफी की योजना पर काम कर रही है. सरकार जल्द ही इस मुद्दे पर कोई बड़ा फैसला भी ले सकती है. सूत्रों की माने तो किसानों को कर्ज माफी के फैसले पर कैबिनेट की ओर से जल्द ही मुहर लगाया जा सकता है. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद पीएम मोदी किसानों के लिए इस सौगात का एलान कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
ABP न्यूज़-सी वोटर सर्वे: बहुमत से 39 सीटें दूर रह जाएगा NDA, यूपी में भी BJP की कमर टूटी
राहुल गांधी बोले- प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री का फैसला कई साल पहले लिया जा चुका था
शिवसेना ने फिर की प्रियंका गांधी की तारीफ, कहा- इंदिरा गांधी की तरह 'हुकुम की रानी' साबित होंगी
सामान्य वर्ग आरक्षण: सुप्रीम कोर्ट ने कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, केंद्र को भेजा नोटिस
वीडियो देखें-