कोरोना योद्धा कांस्टेबल विकास से एबीपी न्यूज ने की बातचीत, कहा- एक बार फिर पहले की तरह अपना फर्ज निभाएंगे
दिल्ली के चांदनी महल इलाके में तैनात कॉन्स्टेबल ने कोरोना वायरस को मात दे दी है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद चांदनी महल थाने में ही वापस ड्यूटी ज्वॉइन करना चाहते हैं.
नई दिल्ली: देश को कोरोना संकट से बाहर निकालने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालने वाले कोरोना योद्धा कांस्टेबल विकास से एबीपी न्यूज़ ने बातचीत की. विकास चांदनी महल थाने में तैनात थे और ड्यूटी करते हुए कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. कॉन्स्टेबल विकास सोमवार शाम को ही कोरोना वायरस को मात देकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं. विकास डिस्चार्ज होने के बाद जब दिल्ली पुलिस के गेस्ट हाउस पहुंचे तब उनके साथी पुलिसकर्मियों ने तालिया बजाकर, पुष्प वर्षा कर विकास का स्वागत किया.
एक बार फिर चांदनी महल थाने में ही करेंगें ड्यूटी जॉइन
बड़ी बात यह कि विकास वापस उसी थाने में ड्यूटी ज्वाइन करना चाहते हैं जहां वह कोरोना पॉजिटिव हुए थे. दरअसल चांदनी महल थाना इलाके में अलग अलग मस्जिदों से तबलीगी जमात से जुड़े 102 लोगों को पुलिस ने बाहर निकाला था. जिनमें से बाद में 52 लोग करना पॉजिटिव आए थे. इसके बाद थाने के पुलिसकर्मियों का जब कोरोना टेस्ट किया गया तब कई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आए.
17 अप्रैल को रिपोर्ट आने के बाद विकास को पता चला कि वो कोरोना पॉजिटिव है. विकास ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा की कोरोना पॉजिटिव होने की बात पता चलने कर बाद शुरुआत मे थोड़ा डर लगा. कुछ घबराहट भी हुई। लेकिन विश्वास था कि वो कोरोना को मात देकर एक बार फिर से पहले की तरह वो अपने फर्ज को निभाएगा. विकास ने अपने परिवार से भी ये बात छिपाई की वो कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. विकास के सीनियर खुद इनके इस जज़्बे को सलाम कर रहे हैं.
लॉकडाउन में चल रहे हैं सीमित वाहन, फिर भी दिल्ली में एक दिन में कट रहे हैं 24 हजार चालान
जब फ्लाइट कैंसिल हो गई तो टिकट के पैसे क्यों नहीं लौटाए जा रहे? सुप्रीम कोर्ट का सवाल