एबीपी न्यूज़ पर दिन भर की बड़ी ख़बरे -
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां में तीन अलग-अलग जगहों पर चले एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने अब तक कुल 8 आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है. इन एनकाउंटर में सेना के दो जवान शहीद हुए हैं और दो नागरिक भी मारे गए हैं. https://bit.ly/2Ilbp8n
बिहार के भागलपुर में 17 मार्च को हुए दंगे की आंच में अब सूबे के सत्ताधारी गठबंधन में भी दरार पड़ गया है. मोदी सरकार के मंत्री अश्वनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत के सरेंडर, गिरफ्तारी और अब 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने के बाद मामला गरमा गया है. https://bit.ly/2GqhwLM
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी है. पेट्रोल की कीमत आज 73.73 रुपये दर्ज की गई तो वहीं एक लीटर डीजल के लिए लोगों को 64.58 रुपये खर्च करने पड़े.ऐसे में सरकार पर एक बार फिर उत्पाद शुल्क कटौती के लिए दबाव बढ़ने लगा है. https://bit.ly/2H0R88y
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की नेतृत्व वाली उत्तराखंड सरकार ने एक एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस मौके पर एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम उत्तराखंड शिखर सम्मेलन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने जनता से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिये. उन्होंने दावा किया कि 2020 तक राज्य में गंगा पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होगी. https://bit.ly/2GqxQbt
रिलायंस जियो के प्राइम मेंबर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. आपकी प्राइम मेंबरशिप एक साल तक के लिए बढ़ा दी गई है लेकिन इसे पाने के लिए आपको इस सर्विस को रिन्यू करना होगा. यहां जानें कैसे करें प्राइम मेंबरशिप रिन्यू - https://bit.ly/2uC9gD5
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज़ पर दिन भर की बड़ी ख़बरे -
ABP News Bureau
Updated at:
01 Apr 2018 06:09 PM (IST)
एबीपी न्यूज़ पर दिन भर की बड़ी ख़बरे -
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -