1. कर्नाटक दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम पर बड़ा पलटवार किया है. मोदी ने चिदंबरम के कश्मीर से जुड़े बयान पर हमला करते हुए कहा कि कश्मीर की आजादी की बात करने वालों ने सेना का अपमान किया. मोदी ने कहा, "कांग्रेस के नेता के कल के बयान से साफ है कि कांग्रेस पार्टी सर्जिकल स्ट्राइक और सेना को लेकर क्या सोचती है." पीएम मोदी ने पूछा कि आखिर कांग्रेस क्यों उनके साथ है जो कश्मीर की आजादी की मांग करते हैं. "ये हमारी बहादुर सेना का अपमान है." http://bit.ly/2hlaauB



  1. जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकियों से एनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गया है, जबकि पत्थरबाज़ों ने दो आतंकियों को भगा दिया है. शहीद जवान का नाम जहीर अहमद है, वे जम्मू कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप टीम का हिस्सा थे. सुरक्षाबल जब इलाके की तलाशी ले रहे थे, उसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया था, लेकिन पत्थरबाज़ों की नापाक हरकत के चलते दो आतंकी भागने में कामयाब रहे. http://bit.ly/2xwkVQR



  1. गुजरात के सिविल अस्पताल में शुक्रवार आधी रात से लेकर 24 घंटे में नौ नवजात शिशुओं की मौत के मामले में राज्य सरकार ने मौत के कारणों और इसके पहलुओं की जांच के आज आदेश दिये. सरकार के मुताबिक पांच बच्चों को दूर दराज के क्षेत्र से लाया गया था और इन बच्चों में वजन कम होने जैसी कई जटिलताएं थीं जबकि कुछ को गंभीर प्राणघातक बीमारियां थीं. उनकी हालत गंभीर थी. इस वजह से मौत हुई. इस घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और तोड़फोड़ की. http://bit.ly/2gJvYzj



  1. रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आज कहा कि कोई 'ठोस फार्मूला' आने पर ही वह इस मामले पर बातचीत की दिशा में आगे बढ़ेगा. बोर्ड का यह बयान मामले को अदालत से बाहर बातचीत के जरिए सुलझाने के लिए आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर की ओर से मध्यस्थता की पेशकश किए जाने पर आया है. पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी ने कहा, ''कई बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. हम हवा में कोई बातचीत नहीं करना चाहते, अगर हमारे सामने आधिकारिक तौर पर कोई ठोस फार्मूला पेश किया जाता है तो बोर्ड बातचीत को लेकर गौर करेगा.'' http://bit.ly/2ydMDGw



  1. रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के शतक और दोनों के बीच रिकार्ड शतकीय साझेदारी से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में छह विकेट पर 337 रन बनाए. रोहित (147) और कोहली (113) ने दूसरे विकेट के लिए 230 रन की साझेदारी की और वनडे क्रिकेट में चार दोहरी शतकीय साझेदारी करने वाली दुनिया की पहली जोड़ी बनी. न्यूजीलैंड की तरफ से मिशेल सेंटनर ने 58, एडम मिल्ने ने 64 जबकि टिम साउथी ने 66 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर चल रही है. http://bit.ly/2gSNHIg



अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.