इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भारत आगमन पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने पहले इजरायली पीएम से हाथ मिलाया फिर दोनों नेता गले मिले.  http://bit.ly/2DepjKk दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पीएम मोदी की 'हग डिप्लोमेसी' का मजाक उड़ा दिया. पार्टी ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी किया जिसमें पीएम मोदी के हग पॉलिसी और दूसरे नेताओं से मिलने का मजाक बनाया गया है. http://bit.ly/2DaBade


सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा चार जजों की चिट्ठी के बाद अब सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज पी बी सावंत और हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज ए पी शाह, के चन्द्रू और एच सुरेश ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को पत्र लिखा है और उन्हें कुछ नसीहतें दी हैं. सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के इन पूर्व जजों ने लिखा है कि संवेदनशील और अहम मामलों के आवंटन को लेकर नियम बनाएं जाएं. इन पूर्व जजों का तर्क है कि चीफ जस्टिस का अपनी मर्ज़ी से केस आवंटन करना सही नहीं. http://bit.ly/2D26Nl6


सीबीआई के स्पेशल जज रहे बीएच लोया की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में आज पहली बार उनके बेटे अनुज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपने पिता की मौत को लेकर किसी पर आरोप लगाने से साफ इनकार किया. अनुज ने मीडिया के सामने कहा, "मैं साफ करना चाहता हूं कि मौत के तुरंत के बाद हम लोग सदमे में थे, तब संदेह था, अब नहीं है." आपको बता दें कि 4 जजों की बगावत में एक वजह जज लोया के केस का आवंटन भी है. http://bit.ly/2Fxl374


देश के सुप्रीम विवाद के तीसरे दिन भी कोई हल नहीं निकल पाया है, लेकिन जल्द ही विवाद सुलझने की उम्मीद जताई जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के नाराज जस्टिस चेलामेश्वर से उनके घर पर बार काउंसिल के सात सदस्यों ने मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात के बाद सुप्रीम कोर्ट के दो न्यायाधीशों - न्यायमूर्ति एसए बोबदे और एल नागेश्वर राव - ने न्यायमूर्ति जे चेलामेश्वर से मुलाकात की. http://bit.ly/2DtQP47


रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के विजेता का नाम अब से कुछ देर बाद सामने आ जाएगा. शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, हिना खान और पुनीश शर्मा सभी मुश्किलों को पार करते हुए सीजन के टॉप 4 फाइनलिस्ट बनने में कामयाब हुए हैं. तीन महीने से भी ज्यादा चले इस शो में ड्रामा, इमोशन, झगड़ा, दोस्ती, प्यार हर चीज देखने को मिली. टीआरपी के लिहाज से भी बिग बॉस का ये सीजन काफी कामयाब रहा. इस लिंक को क्लिक करके पढ़िए 'बिग बॉस' पर लाइव अपडेट. http://bit.ly/2DtNceL


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.