पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस के आखिरी बड़े किले कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस को जमकर घेरा और कहा कि अब इस सरकार के जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है और कांग्रेस एग्जिट गेट पर खड़ी है. पीएम का कहना था कि कांग्रेस ने बहुत तबाही मचा ली. अब इस कल्चर की ज़रूरत नहीं है. पीएम मोदी ने बेंगलुरु की रैली में एलान किया कि बीजेपी की तरफ से पूर्व सीएम बीएस येदुरप्पा सीएम कैंडिडेट होंगे. http://bit.ly/2Ehz8Id


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अंकित सक्सेना की हत्या के मामले में जारी सियासत के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो इस मामले में इंसाफ दिलाने के लिए बड़ा से बड़ा वकील करेंगे. गुरुवार की रात अंकित की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. उसका गुनाह इतना था कि उसने दूसरे धर्म की लड़की सलीमा से प्यार किया था. सलीमा के परिवार वालों पर अंकित के कत्ल का आरोप है. http://bit.ly/2E1ujzl


दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने मेज़बान टीम को बड़ी शिकस्त दी है. टीम इंडिया ने 9 विकेट के बड़े अंतर से दूसरा वनडे जीत लिया. युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम महज़ 118 रन पर ढेर हो गई. दक्षिण अफ्रीका के 5 खिलाड़ी का स्कोर 0 से एक रन रहा. आसान लक्ष्य के जवाब में धवन-विराट की अटूट साझेदारी ने सीरीज़ में टीम इंडिया को 2-0 से आगे कर दिया है. http://bit.ly/2nJDywO


दिल्ली में सरेआम अपने 23 साल के इकलौते बेटे अंकित सक्सेना का गला रेत दिए जाने के बाद दुखी पिता ने नफरत को कुचलने वाला बयान दिया है. अंकित के पिता ने अपील की कि उसके बेटे के कत्ल को धर्म से ना जोड़ा जाए. दरअसल, तीन दिन पहले अंकित का उसकी गर्लफ्रेंड सलीमा के परिवार वालों ने गला रेतकर कत्ल कर दिया था. इस कत्ल को लेकर माहौल काफी गर्म है.  http://bit.ly/2s5hMJx


बजट को लेकर लोगों के मन में उठ रहे सवालों के जवाब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज एबीपी न्यूज़ के जरिए दिया. उन्होंने कहा कि पिछले चार बार के बजट में मिडिल क्लास को बहुत कुछ दिया,  अबकी बार का बजट गरीबों, किसानों का बजट है. अरुण जेटली ने साफ कहा कि मिडिल क्लास को देश के विकास में योगदान देना होगा. उनका तर्क था कि टैक्स व्यवस्था में अनुशासन जरूरी है. http://bit.ly/2EbYNlo


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.