1. पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है. सीबीआई ने PNB के दो अधिकारियों गोकुलनाथ शेट्टी, हेमंत खराट के साथ नीरव मोदी की कंपनी के एक अधिकारी हेमंत भट्ट को गिरफ्तार किया है. इस घोटाले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’प्रधानमंत्री कुछ क्यों नहीं बोल रहे. उन्हें सामने आकर बताना चाहिए कि आखिर ये हुआ कैसे और इसे लेकर सरकार क्या कदम उठाने जा रही है?’’ https://goo.gl/t3cqoa


2. पंजाब नेशनल बैंक में हुए घोटाले को लेकर CBI की दूसरी FIR में बड़ा खुलासा हुआ है. FIR में पता चला है कि NDA के राज में 3032 करोड़ के फर्जी एलओयू और 1854 करोड़ के फर्जी लेटर ऑफ क्रेडिट जारी कर घोटाला किया गया. यानी कुल 4886 करोड़ के घोटाले की कहानी साल 2017 में रची-बुनी गई. https://goo.gl/tfge5z


3. PNB में हुए साढ़े 11 हजार करोड़ के घोटाले की जांच के बीच कानपुर में 500 करोड़ से ज्यादा का एक और बैंकिंग घोटाला सामने आया है. रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी ने पांच सरकारी बैंकों से 500 करोड़ से ज्यादा का कर्ज लिया और एक साल पूरा होने के बाद भी लोन नहीं चुकाया है. विक्रम कोठारी इस वक्त कहां हैं इसकी कोई जानकारी नहीं है. https://goo.gl/YXKtWT


4. रक्षा, व्यापार और ऊर्जा के प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को मजबूती देने के लिए आज भारत और ईरान के बीच नौ समझौतों पर दस्तखत किए गए. इनमें डबल टैक्सेशन से जुड़ा एक समझौता भी शामिल है. दोनों देशों के बीच  आतंकवाद, व्यापार एवं निवेश, ऊर्जा, संपर्क, रक्षा- सुरक्षा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई. https://goo.gl/XbRpPU


5. दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार के मंत्री रहे अरविंदर सिंह लवली आज फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. लवली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात भी की. नौ महीने पहले दिल्ली में MCD चुनाव से पहले अरविंदर सिंह लवली बीजेपी में शामिल हुए थे. https://goo.gl/f94ydC


'अय्यारी' की बॉक्स ऑफिस पर रही फीकी शुरूआत, जानें पहले दिन का कलेक्शन https://goo.gl/RG3P2q 


लॉन्च से पहले ही Galaxy S9 और S9+ का Early Impression आया सामने, होगा 3D इमोजी और भी बहुत कुछ https://goo.gl/Xz5bbe


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.