फेसबुक डेटा लीक पर जारी विवाद के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'नमो एप' के बहाने सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने मोदी पर तंज कसते हुए ट्विट किया, ''हाय, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है. मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं. जब आप मेरे आधिकारिक एप पर साइन अप करते हैं तो मैं आपकी सारी जानकारी अमेरिकी कंपनियों के अपने दोस्तों को दे देता हूं. मुख्यधारा की मीडिया, आपका धन्यवाद. आप इस अहम स्टोरी को दबाकर शानदार काम कर रहे हैं.'' राहुल के बयान पर बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को तकनीक की जानकारी नहीं है. https://bit.ly/2G857rD


क्रिकेटर मोहम्मद शमी देहरादून से दिल्ली आते वक्त सड़क हादसे में जख्मी हो गए. उनके सिर में चोट लगी है और 10 टांके लगाए गए हैं. डॉक्टरों के मुताबिक शमी को मामूली चोटें लगी हैं और घबराने की कोई बात नहीं है. उन्हें अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है और फिलहाल देहरादून में आराम कर रहे हैं. मोहम्मद शमी दिल्ली के सफर पर थे तो उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मारी. इस टक्कर में कार के ड्राइवर और एक अन्य शख्स को भी चोटें आई हैं. https://bit.ly/2pChshU


बॉल टेंपरिंग विवाद में सबसे पहली गाज ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर गिरी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के लिए स्मिथ और वॉर्नर को कप्तानी और उपकप्तानी से हटा दिया गया है. साथ ही आईसीसी ने स्मिथ पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना और एक मैच का बैन लगाया गया है. उनकी जगह अब टिम पेन मैच के बाकी बचे दो दिन टीम की कमान संभालेंगे. हालांकि स्मिथ और वॉर्नर इस दौरान मैदान पर मौजूद रहेंगे. https://bit.ly/2pEovXn


देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश की शादी इस साल दिसंबर में होगी. आकाश की शादी श्लोका मेहता से हो रही है जो कि हीरा कारोबारी रसेल मेहता की छोटी बेटी हैं. दोनों परिवार और करीबी मित्र बीते रोज़ गोवा में एक फाइव स्टार रेसॉर्ट में मिले ताकि औपचारिक सगाई कार्यक्रम से पहले एक दूसरे को जान सकें. कार्यक्रम में मुकेश और नीता अंबानी और कोकिलाबेन भी मौजूद थीं. बता दें, आकाश और श्लोका ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशन स्कूल में एक साथ पढ़ाई की है. https://bit.ly/2IRffqT


उत्तर प्रदेश में देर रात एक के बाद एक सात मुठभेड़ों में पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया. दादरी, गाजियाबाद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और नोएडा में इन मुठभेड़ों को अंजाम दिया गया. नोएडा में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश श्रवण चौधरी को ढेर कर दिया. दिल्ली और नोएडा के कई मर्डर केस में शामिल श्रवन काफी दिनों से फरार था. पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एके-47, एसबीबीएल गन और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किये हैं. https://bit.ly/2G3lKZI


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 14 अप्रैल डॉ बाबा साहब अंबेडकर की जन्म-जयंती है. कभी उनका मजाक उड़ाया गया था आज हम उनके विजन पर काम कर रहे हैं. https://bit.ly/2GnYCEM



अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.