पुलवामा आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मीरवाइज उमर फारुक समेत पांच अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली है. अधिकारी ने कहा है कि इन पांच नेताओं और अन्य अलगाववादियों को किसी भी चीज की आड़ में सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाएगी. जिन अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ली है, उनमें मीरवाइज उमर फारुक के अलावा अब्दुल गनी भट्ट, बिलाल लोन, हाशिम कुरैशी और शब्बीर शाह शामिल हैं. https://bit.ly/2DKLW7A


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश के लोगों का दुख और गुस्सा समझते हैं. बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री ने सूबे के शहीद दोनों जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि जो लोग यहां एकत्रित हुए हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपके दिलों में जो आग धधक रही है, मेरे दिल में भी वही आग धधक रही है. https://bit.ly/2SV4yve


पुलवामा आतंकवादी हमले पर अपनी टिप्पणी को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सफाई दी है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि पुलवामा हमले में जो दोषी हैं, उन्हें ऐसी सजा मिले कि दुनिया एक नज़ीर की तरह पेश करे. सिद्धू ने कहा कि दोषियों को चौराहे पर सजा मिलनी चाहिए. हालांकि उन्होंने युद्ध नहीं करने की पैरवी की. https://bit.ly/2tqUags


लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले ही तमिलनाडु में बड़ी राजनीतिक उलटफेर सामने आई है. करीब सालभर पहले राजनीति में आने का एलान करने वाले रजनीकांत ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अपनी पार्टी की तस्वीर साफ कर दी है. रजनीकांत ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान करते हुए किसी भी दल को समर्थन नहीं देने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने साफ किया है कि कोई भी दल उनकी तस्वीर इस्तेमाल नहीं कर सकती. https://bit.ly/2GNJKz6


गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की पत्नियों के लिए 3 लाख रुपये दान में दिए हैं. दिलजीत ने आज सीआरपीएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन को दिए गए अपने दान की रसीद का एक स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. दिलजीत ने अपने प्रशंसकों से भी शहीदों के परिवारों की मदद के लिए अपना योगदान देने की अपील की. उन्होंने कहा, "हम दुख को दूर नहीं कर सकते, लेकिन दान देकर थोड़ी मदद करने की कोशिश कर सकते हैं. https://bit.ly/2GNZcvc


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.