सूत्रों के मुताबिक रविवार सुबह 10 बजे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इसके लिए सरकार की तरफ से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी सूचित कर दिया गया है. इस विस्तार से पहले चार केंद्रीय मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. इनमें संजीव बालियान, राजीव प्रताप रूडी, महेंद्र नाथ पांडे और फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हैं. उमा भारती और कलराज मिश्र ने भी इस्तीफे की पेशकश की है. https://goo.gl/AcWkjL
मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच नए चहरों को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं. जेडीयू से वशिष्ट नारायण सिंह और रामनाथ ठाकुर में से किसी एक को शिवसेना से आनंद राव अडसुल को मंत्री बनाने की चर्चा है. वहीं मध्यप्रदेश से विनय सहस्त्रबुद्धे, आलोक संजर, प्रभात झा में से कोई भी एक कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. https://goo.gl/Uh8u69
आपकी रसोई का बजट एक बार फिर बढ़ने वाला है. एलपीजी के दाम में करीब 14 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है. सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 7.23 रुपये महंगा हो गया है जबकि गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपये की भारी बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम बढ़कर 487.18 हो गए, तो वहीं बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर अब 597 रुपये में मिलेगा. https://goo.gl/iDvXAR
दिल्ली के गाजीपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां कूड़े के पहाड़ का हिस्सा टूट कर सड़क पर आ गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया है. अभी भी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जतायी जा रही है. https://goo.gl/7D7HNF
जाटों सहित छह जातियों को पिछड़े वर्ग के तहत दिए गए आरक्षण के लाभ पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का फैसला आया है. कोर्ट के फैसले के मुताबिक जाट आरक्षण पर रोक जारी रहेगी. हाईकोर्ट ने नेशनल बैकवर्ड कमीशन को 2018 तक इस मामले पर रिपोर्ट देने को कहा है कि यह सही है या नहीं. https://goo.gl/Vi3jcs