चीन में चल रहे ब्रिक्स सम्मेलन में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. सम्मेलन के घोषणापत्र में पाक के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद का भी नाम शामिल है. घोषणापत्र में सोलह बार आतंकवाद शब्द का जिक्र है. सदस्य देशों ने आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने की बात कही है. https://goo.gl/83AcXv ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्स देशों पर बदलाव की जिम्मेदारी है, शांति के लिए आपसी सहयोग जरूरी है.*https://goo.gl/CVkuC8
फर्रुखाबाद में एक महीने में 49 बच्चों की मौत के बाद सीएमओ, डीएम और सीएमएस को हटा दिया गया. इस मामले में एबीपी न्यूज़ को बड़ी जानकारी मिली. सीएमएस डॉ. बी बी पुष्कर ने दावा किया है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है. सीएमएस के मुताबिक 49 बच्चों में 19 बच्चों की मौत गर्भ में ही हो गयी जबकि 18 बच्चों की मौत फेफड़ों में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई. https://goo.gl/2YFHMQ
कल मोदी मंत्रिमंडल के हुए विस्तार में पद न मिलने पर पटना में नीतीश कुमार ने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल होने की कोई बात ही नहीं थी, बिना वजह विवाद खड़ा किया गया. उन्हें तो इसकी कोई जानकारी भी नहीं थी. https://goo.gl/hh9Qby नीतीश कुमार ने इशारों में लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए मीडिया की डार्लिंग बताया. उधर शिवसेना अभी भी बीजेपी पर लगातार तंज कस रही है. https://goo.gl/1WdAsi
अब आईपीएल सेट मैक्स पर नहीं बल्कि स्टार प्लस पर दिखेगा. स्टार इंडिया ने आईपीएल की ग्लोबल मीडिया राइट्स के लिए सबसे ज्यादा 16,347.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इसके टेलीविजन और डिजिटल राइट्स को पाने में कामयाबी हासिल की है. अब अगले पांच सालों तक आईपीएल के ब्रॉडकास्ट राइट्स स्टार इंडिया के पास रहेंगे. https://goo.gl/8fUVw5
भोजपुरी फिल्मों के जाने माने अभिनेता और गायक पवन सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की. पवन सिंह ने कहा कि वो पीएम मोदी के फैन हैं, अगर कार्यालय में झाड़ू लगाने को भी कहा जाएगा तो लगाएंगे. इससे पहले भोजपुरी सिनेमा से मनोज तिवारी और रवि किशन बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं. https://goo.gl/sjncnn